zजयपुर। अब जल्द ही आप बजट कीमत पर महंगे फोन फीचर्स का आनंद उठा पाएंगे।

शाओमी ने बजट रेडमी 1एस स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है।

डयूल सिम युक्त यह फोन केवल 5999 रूपए में ही उपलब्ध करवाया गया है हालांकि पहले इसे 6999 रूपए की कीमत पर पेश किया गया था।

एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार ग्राहक इसे मंगलवार शाम से ही फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर रजिस्टर करवा सकते हैं जबकि इसकी पहली सेल 2 सितंबर से चालू होगी।

शाओमी को चीन का एपल बोला जाता है। इसके एमआई-3 का जादू यूजर के सिर चढ़कर बोला था। इसके अलावा रेडमी नोट नाम से एक और जबरदस्त स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। अभी तक लॉन्च की तारीख तय नहीं की गई है।

शाओमी रेडमी 1एस की कम कीमत और शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस इसकी जान होंगे। इस कीमत के साथ यह फोन मोटोरोला मोटो ई, एस्युस जेनफोन4 और माइक्रोमैक्स केनवस फायर-2 जैसे कई सारे पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

शाओमी रेडमी 1एस स्मार्टफोन के खास फीचर्स इस प्रकार होंगे:-

स्क्रीन
4.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले विद 720*1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन एंड कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन

प्रोसेसर
1.6 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम प्रोसेसर,

मैमोरी
1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी

सॉफ्टवेयर
एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन आधारित एमआईयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम

कैमरा
8 एमपी कैमरा विद एलईडी फ्लैश, ब्रस्ट मोड, ऑटो फोकस, जीरो शटर लेग, एचडीआर और रीयल टाइम फिल्टर ऑप्शंस।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 1.3 एमपी फ्रंट कैमरा

कनेक्टिविटी
ब्लूटुथ 4.0, वाय-फाय, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस

बैटरी
कंपनी ने इसमें 2400 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है जो काफी लंबे समय तक चलती है।

Previous articleएयर इंडिया का खास ऑफर 100 रूपये में कराएगा हवाई सफर
Next articleएक दवा जिसके सेवन से बढ़ सकती है लोगों की उम्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here