cheating-in-exams

 

उदयपुर। कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार परीक्षा २००१३ के लिए हो रही परीक्षा के दौरान हाईटेक डिवाईस के जरिये नकल करने वाली गेंग का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभ्यर्थियों को मय उपकरण गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रासद गोयल ने बताया कि पंजाब में हुए आतंकी हमले एवं आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्दे नजर थानाधिकारियों को सशस्त्र ’ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इस पर गोगुन्दा थानाधिकारी भैयालाल आंजना मय टीम ने कस्बे के बाहर नेशनल हाईवे २७ जगलिया मउडी मोड पर नाकाबंदी कर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान रविवार तडके उदयपुर से आ रही बिना नंबर की कार को रोक कर पूछताछ पर चालक भाटिपा जालौर निवासी भागीरथ विश्नोई पुत्र मोहनराम विश्नोई ने लेखाकार परीक्षा देने के लिए साथी बाबुलाल पुत्र गंगाराम जाट के साथ पाली जाने की जानकारी दी। दोनों का व्यवहार संदिग्ध लगने पर की गई पूछताछ एवं तलाशी के दौरान कार से एक मोबाईल डिवाईस लगी बनीयान नुमा जेकेट, माइक्रो ब्लुटुथ, माइक्रो सेल तथा परीक्षा का प्रवेश पत्र बरामद हुआ। पूछताछ में बरामद डिवाइस व उपकरण रानीवाडा जालोर हॉल उदयपुर एस टी सी का प्रशिक्षण ले रहे जगदीश विश्नोई से सुखाड़िया सर्कल स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर बुला कर २० हजार रूपये मे लेने एवं अन्य साथियों को भी उत्तर उपकरण सप्लाई करने की जानकारी देते हुए मोबाईल नंबर बताए। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालाल हनुमान प्रसाद तथा एडीएम सिटी ओपी बुनकर के निर्देशन में साइबर अपराध सैल की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी अनुसंधान कर मिले साक्ष्यों के आधार पर हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित के नेतृत्व में गठित दल ने हिरणमगरी स्थित अभिनव विद्यालय में तलाशी लेकर विष्णुनगर लूणी जोधपुर निवासी खैताराम पुत्र सावताराम विश्नोइ कों नकल करते गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपकरण बरामद किया।
आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह प्रश्नपत्र हासिल कर गिरोह के सरगनाओं को आधुनिक तकनिकी से भेज दिया जाता तथा वे उसे हल कर पुन: डिवाईस पर बता देते।
पुलिस द्वारा आरोपी बाबूलाल व भागीरथ तथा खेताराम को गिरफ्तार कर इनसे की गई पूछताछ के आधार पर आरोपियों को मोबाईल पर नकल करवाने वाले मुख्य आरोपियों को बाडमेर गुडामालानी कस्बे में स्थित फ़ार्म हॉउस से 04 आरोपियों को, राजसमन्द में 2, पाली में 2, नकलचियों की गिरफ्तारी करवाई जा चुकी है। इस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं ।
प्रारंभिक पूछताछ में खेताराम ने उदयपुर में जालोर निवासी ओमप्रकाश ढाका को १० हजार रूपये देकर उपकरण लेने तथा परीक्षा समाप्ति पश्चात ४ लाख ५० हजार रूपये देना तय किया था। राज्य में सक्रिय गिरोह के बदमाशों द्वारा उक्त डिवाईस दिल्ली से लाकर ऐसे परीक्षाथियों से नकदी लेकर ब्लुटुथ से प्रश्नों के उत्तर बताने का सौदा तय हुआ था। उदयपुर पुलिस की सूचना पर प्रदेश भर में नकल करने वाले पकडे गए है, तथा उनसे की गई पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Previous articleMLSU छात्रसंघ का चुनावी घमासान शुरू
Next articleउदयपुर शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here