kapilsharma-sun-2013_0_0टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो सितंबर से बंद हो जाएगा। शो के होस्ट और प्रोड्यूसर कपिल शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर इस फैसले की घोषणा की।

क्या है वजह
दरअसल पिछले दिनों कपिल शर्मा ने शो का प्रसारण हफ्ते में दो दिन के बजाय एक दिन करने की इच्छा जताई थी लेकिन चैनल प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा और कलर्स चैनल के सीईओ के बीच एक गुप्त बैठक भी हुई लेकिन मसला सुलझ नहीं पाया। कपिल ने सितंबर से शो न करने का फैसला अपनी व्यस्तता के चलते किया था। गौरतलब है कि इन दिनों वह यशराज बैनर की फिल्म ‘बैंक चोर’ में भी काम कर रहे हैं।

कपिल ने क्या लिखा ट्वीट में
कपिल ने ट्वीट किया, ‘कॉमेडी नाइट्स का प्रसारण सितंबर से बंद होने जा रहा है। हम नए किरदारों और नए सेट के साथ दोबारा वापसी करेंगे। तब तक …हंसते रहिए। कॉमेडी नाइट्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। हंसते रहे और खुश रहे।’

करीब एक साल का सफर हुआ तय
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ 22 जून 2014 को एक साल पूरे कर लेगा। करीब एक साल के इस सफर के दौरान फिल्मी दुनिया से लेकर स्पोर्ट्स और अन्य क्षेत्रों के कई बड़े सेलेब्स भी शो में नजर आए। हालांकि शो को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा था जब गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने अलविदा कह दिया था। हालांकि, इसके बावजूद भी शो की लोकप्रियता में कोई खास कमी नहीं आई। शो की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीआरपी के मामले में इसने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को भी मात दे थी।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में मुश्किलें भी आईकरीब एक साल के सफर में कपिल शर्मी के इस शो ने जहां कई किर्तिमान बनाए वहीं कई बार इसे चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। पिछले साल सितंबर में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ का सेट जल कर खाक हो गया गया। इसके बाद कपिल को बॉलीवुड से अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान, लता मंगेशकर समेत कई दिग्‍गजों ने मदद की पेशकश की थी।

इसके कुछ ही दिनों बाद ‘गुत्थी’ का किरदार निभाने सुनील ग्रोवर ने शो को अलविदा कह दिया। चर्चा रही कि सुनील की शो के प्रोड्यूसर कपिल शर्मा से कहासुनी हो गई थी। लेकिन कपिल ने सुनील को अपना चहेता दोस्त बताते हुए अटकलों पर विराम लगाया। इसके बाद यह भी चर्चा रही कि सुनील अपने गुत्थी कैरेक्टर के फेमस के बाद फीस बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हालांकि सुनील ने शो से उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने को असल कारण बताया।

इस मामले के बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज हुई। आरोप लगा था कि 5 जनवरी को प्रसारित शो में गभर्वती महिलाओं के संदर्भ में अपमानजनक टिप्पणी की गई। इस शो में हेमा मालिनी मेहमान थीं। हालांकि मामला सुलझा लिया गया।

Previous articleवल्र्ड ब्लड डोनर डे आज
Next article37 साल में राजस्थान से सिर्फ एक मुस्लिम आईएएस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here