हिन्दुस्तान जिंक के अखिलेष जोषी बिजनीस टूडे बेस्ट सीईओ अवार्ड से सम्मानित

Date:

Akhilesh Joshi_01_01
कोर सेक्टर में उत्कृष्ट एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर बेहतरीन कार्य करने के लिए बिजनीस टूडे ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ श्री अखिलेष जोषी को कोर सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा हिन्दुस्तान जिंक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए भारत में बहुचर्चित बिजनीस मैगज़ीन ‘बिजनीस टूडे’ ने दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में 13 दिसम्बर, 2013 को सम्मनित किया। यह प्रतिष्ठत पुरस्कार आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन, श्री केवी कामथ की अध्यक्षता में गठित कमिटि ने प्रस्तावित किया। श्री जोषी को ‘बी.टी बेस्ट सीइओ’ (कोर सेक्टर अवार्ड) भारत के माननीय केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनन्द शर्मा ने प्रदान किया। साथ ही उपस्थित रहे बिजनीस टूडे के एडीटर-इन-चीफ श्री अरूण पुरी। भारत के विभिन्न कंपनियों के उच्च अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए ।

हाल ही में, अखिलेष जोषी को अलौह धातु उद्योग क्षे़त्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये 6 दिसम्बर, 2013 को नई दिल्ली में भारतीय धातु संस्थान, कोलकत्ता ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

गत 35 वर्षों से अखिलेष जोषी खनन उद्योग क्षेत्र से जुड़े हुए है तथा इनके नेतृत्व में हिन्दुस्तान जिंक की सभी खदानों ने जैसे रामपुरा-आगुचा, जावर खदान, राजपुरा दरीबा खान तथा सिन्देसर खुर्द खदानों ने उल्लेखनीय विस्तार किया है। आज इन सभी खदानों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन से अधिक पहुंच चुकी है।

हिन्दुस्तान जिं़क की खदानों द्वारा सुरक्षा, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, श्री अखिलेष जोषी ने ना सिर्फ खदानों का विस्तार किया अपितु कंपनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता के मध्य नजर नये स्मेल्टरों के भी अयस्क की आवष्यकता को पूरा किया। सन् 1976 में सहायक अभियन्ता के पद पर नियुक्त हुए तथा विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए श्री अखिलेष जोषी 1997 में विष्व की सबसे बड़ी जस्ता-सीसा खदान, रामपुरा आगुचा खदान, के मुख्य खनन प्रचालन अधिकारी के पदभार को सम्भाला।

विनिवेष के पश्चात्् 2003 में श्री अखिलेष जोषी रामपुरा आगुचा खदान के इकाई प्रधान के रूप में पदासीन हुए। शीघ्र ही उन्हें हिन्दुस्तान ज़िंक की सभी खदानों के विस्तार की जिम्मेदारी भी सौंफ दी गई ।

इनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ब्लास्ट, डिजाईन, थ्योरी एण्ड प्रेक्टिस’ आज भी नव आगन्तुक अभियन्ताओं को पढ़ाई जाती है जो कि खनन अभियन्ताओं को खनन क्षेत्र में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।

श्री अखिलेष जोषी अक्टूबर 2008 में मुख्य प्रचालन अधिकारी का कार्यभार संभाला तथा जनवरी 2012 में श्री जोषी हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर आसीन हुए ।

खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा तथा उल्लेखनीय कार्य के लिए श्री अखिलेष जोषी को सन् 2006 में भी प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। सन् 2012 में भारत सरकार के तत्कालीन वित्तमंत्री श्री प्रणव मुखर्जी ने भी श्री अखिलेष जोषी को उनके खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हो चुके है तथा सन् 2013 में इण्डियन माईनिंग इंजीनियरिंग जर्नल (आई.एम.ई.जे.) ने ‘‘स्वच्छ खनन तकनीक’’ के क्षेत्र में उल्लेखनीय तथा अति विषिष्ट कार्य एवं योगदान के लिए श्री जोषी को प्रतिष्ठित ‘लाइफ टाइम् एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया है।

हिन्दुस्तान जिंक आज विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता-सीसा उत्पादक है तथा देष की 90 प्रतिषत जस्ता की आपूर्ति कर रहा है ।

बिजनीस टूडे द्वारा श्री अखिलेष जोषी को बेहतरीन कार्य के ‘बी.टी. बेस्ट सीईओ अवार्ड’ श्री अखिलेष जोषी की दूरदर्षिता, रणनीति तथा कार्यकुषलता को दर्षाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...

Site Oficial De Cassino Online E Apostas No Brasil

Mostbet Brasil: Cassino Online Br, Internet Site Oficial E...