????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी जस्ता उत्पादक कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेषक श्री सुनील दुग्गल को इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय नयी दिल्ली में आयोजित इण्डिया लेड-जिंक डवलपमेंट एसोसिएशन की 23वीं वार्षिक आम बैठक मे लिया गया।

श्री सुनील दुग्गल को परियोजना प्रबन्धन सचंालन, मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, मानव संसाधन एवं सप्लाई चैन जैसे कई क्षे़त्रों में 32 वर्ष कार्य करने का अनुभव है। श्री सुनील दुग्गल ने सस्टेनेबलिटी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की दिषा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा खनन और प्रचालन की नई तकनीकों, मषीनीकरण और स्वचालित प्रचालन गतिविधियों तथा हिन्दुस्तान जिं़क के खनन, प्रचालन एवं रिफाइनरी इकाइयों के विस्तार संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री सुनील दुग्गल 2010 में हिन्दुस्तान जिं़क में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे तथा 2012 में मुख्य प्रचालन अधिकारी बने। श्री सुनील दुग्गल ने वर्ष 2014 में हिन्दुस्तान जिं़क के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा 1 अक्टूबर, 2015 में हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सम्भाला।
हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विष्व का एकीकृत जस्ता-सीसा तथा अग्रणीय चांदी उत्पादक कंपनी है।

Previous articleसूत्रधार कार्यशाला सम्पन्न, युवाओं ने दिखाया टेलेन्ट
Next articleव्हाट्सएप्प पर अंजुमन सदर को धमकाने पर पुलिस में मामला दर्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here