रामपुरा अगुचा माइंस को धातु और खनन क्षेत्र के लिए ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड के तहत् एनर्जी कंजर्वेशन डायमंड और वाटर कंजर्वेशन में प्लैटिनम कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जम्मू में आयोजित समारोह में दिया गया।

संगठन का उद्देश्य पुरस्कार समारोहों का आयोजन और संचालन करना है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा और जल संरक्षण, नवीकरणीय पहल, पर्यावरण पहल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगठनों, संघों को पहचानना और सम्मानित करना है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जम्मू और कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और ग्रीन मेपल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशुतोष वर्मा मंच पर उपस्थित थे। रामपुरा आगुचा माइंस की ओर से जीएम ओडी, जे बालसुब्रमण्यम, एजीएम ई एंड आई प्रफुल पटेल, और  प्रदीप दुहान, जल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त किया।

इस पुरस्कार के लिए मूल्यांकन मानदंड मुख्य रूप से विशिष्ट ऊर्जा और पानी की खपत में कमी के आधार पर दिया गया। धातु और खनन क्षेत्र के अनुसार आवश्यक नामांकन प्रस्तुत किया गया था। आरए-मिल की विशिष्ट बिजली खपत में 46.48 किलोवाटध्एमटी वित्त वर्ष20 से 42.57 किलोवाट, एमटी वित्त वर्ष 22 में कमी के आधार पर नामांकन किया गया था, जो विभिन्न ऊर्जा बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन और विशिष्ट में कमी के द्वारा प्राप्त किया गया था। आरए-मिल की जल खपत 0.612 क्यूबिक मीटर एमटी वित्त वर्ष16 से 0.470 क्यूबिक मीटर एमटी वित्तीय वर्ष 22 जो विभिन्न जल बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन से हासिल की गई थी, ने भीलवाड़ा जिले के चार प्रखंडों में प्रतिवर्ष प्रति 8.7 मिलियन क्यूबिक मीटर की भूजल पुनर्भरण क्षमता उत्पनन की।

Previous articleहिंदुस्तान जिंक द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि एवं तकनीक की पहल अनुकरणीय-जिला कलक्टर
Next articleहिंदुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here