एयरहोस्टेस ने मारी ‘बलम पिचकारी’..तो पायलट हुए सस्पेंड ( video )

Date:

20_03_2014-20spicejet (1)उदयपुर। बादलों के बीच हवाई जहाज में अचानक बॉलीवुड का एक पॉपुलर गाना बजा ‘बलम पिचकारी’ और केबिन क्रू उस पर डांस करने लगा। इतना ही नहीं, पायलट भी इसे इंजॉय करने के लिए साथ में खड़ा हो गया। सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन स्पाइस जेट में ऐसा ही हुआ।
होली के दिन 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे अपने विमानों में डांस करना और होली मनाना स्पाइसजेट को काफी महंगा पड़ गया है। गोवा से बेंगलूर जाने वाले फ्लाइट का वीडियो वायरल होते ही नागर विमानन नियामक (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न आपके लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया जाए। डीजीसीए ने फ्लाइट के दोनों पायलटों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
गोवा-बेंगलूरू फ्लाइट के अलावा इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली-गोवा-दिल्ली, जयपुर-मुंबई-दिल्ली, मुंबई-बेंगलूर-कोलकाता और बेंगलूर-पुणे-अहमदाबाद में भी किया गया। डीजीसीए प्रमुख प्रभात कुमार ने इन विमानों के प्ररांभिक जांच के आदेश दे दिए हैं। सोमवार को स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने उड़ान के दौरान ‘बलम पिचकारी’ गाने पर नाच-गाना कर होली का उत्सव मनाया। मोबाइल से लिया गया वीडियो अब यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वायरल हो गया है।
वीडियो को सबूत के तौर इस्तेमाल कर रही डीजीसीए ने अपने नोटिस में कहा है कि केबिन कू्र के इस हरकत से कू्र के दूसरे मेंबर पर भी इसका असर पड़ सकता था और लोगों के डांस करने से विमान में मौजूद अन्य लोगों की जिन्दगी भी खतरे में पड़ सकती थी।
स्पाइसजेट ने 17 मार्च को 8 विशेष उड़ानों का परिचालन किया था। विमानन कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे की पड़ताल कर रही है और डीजीसीए का सहयोग कर रही है। कंपनी ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि कॉकपिट में हर समय पायलट रहते हैं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डांस को प्रोफेशनल तरीके से तय किया गया था और यह यात्रियों को खुश करने का एक प्रयास था। ऐसा दुनियाभर की विमानन कंपनियां एक विशेष अवसर पर करती हैं। डांस का पूरा कार्यक्रम ढाई मिनट तक चला।’

http://youtu.be/YgQgvyR-55I

 

 

http://youtu.be/tGXIGbAQdjw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Crystal Forest HD Slot: Casino Mr Bet 50 freie Spins Magisches Spielvergnügen & Gewinne

Wenn Diese daran schaulustig werden, “Free Slot Machines” unter...

Finest PayForIt Gambling enterprises Cellular Casino Internet sites you to accept PayForIt inside 2025

BlogsPalmeiras v Chelsea betting give: Wager £10 and have...

Unbelievable Dominance dos On casino Inter login line Position Liberated to Gamble

Articlesคุณสมบัติของเกม Impressive Dominance II: gambling enterprise put minimal eight...