होली पर चढ़ा आधुनिकता का रंग, फेसबुक पर तो कही फार्म हाउस पर मनाई होली

Date:

3उदयपुर। मस्ती और उमंग का त्योहार होली पर अब पहले जैसी परंपराएं नहीं दिखाई देती। फाल्गुन मास की दस्तक के साथ ही प्रकृति में अलग ही हलचल दिखाई देती है। प्रकृति ने अपना नियम तो नहीं बदला, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में हमारी परंपराएं जरूर निढाल हो गई हैं। फाल्गुन माह में पहले शहर से लेकर गांवों तक में फाग गीतों की धूम मचती थी, जहां हर गली में मोहब्बतों के रंग में लिपटी रंगीली होली मनाई जाती थी अब इस होली ने अपना स्वरुप पूरी तरह बदल दिया है, बदलते इस दौर में, जहाँ लोगों के दिलों में दूरी आयी है, तो इस बार की होली भी अब दूर से ही फेसबुक, व्हाट्स अप और मेसेज के जरिये अधिक मनाई गयी और आधुनिकता ने इस को गली मोहल्लों और कॉलोनियों से दूर कर फ़ार्म हाउस और हॉटलों के पूल साइट बड़े बड़े घरों के गार्डन लोन में समेट कर रख दिया और परम्पराओं से दूर एक अलग ही स्वरुप में टुकड़ों टुकड़ों में बाँट दिया ।
उदयपुर में होली यूँ तो ख़ुशी और हर्षोलास के साथ मनाई गयी लेकिन पहले जैसी रंगत नहीं रही । ना तो गली चौराहों पर मस्तानों की टोली दिखी ना ही कॉलोनियों और मोहल्लों में महिलाओं के झुण्ड होली के रंगों में रंगी गीत गाती unnamedमस्ती करती हुई दिखी। अधिकतर परिवार अपनों में ही सिमट कर रह गए और घरों में ही तिलक होली का दस्तूर निभा लिया । तो किसी ने कॉल और मेसेज पर जरूर होली की बधाई देने में दिन बिता दिया। हां चुनावी माहोल में रंगे शहर के नेता जरूर दिन भर घूमते रहे ।
गली मोहल्लों से ज्यादा तो फेस बुक और व्हाट्सअप पर जरूर होली की रंगत दिखी जहाँ दिन भर मोबाइल में व्हाट्स अप पर होली के मेसेज और फ़ोटो लोग एक दूसरे को भेजते रहे तो फेसबुक की वाल होली के चित्रों से भरपूर रंगी हुई रही। इस व्हाट्स अप और फेसबुक ने लोगों को ख़ास कर युवाओं को अपने पीसी और मोबाइल तक ही सिमित रखा। हा कुछ परिवारों ने और दोस्तों ने फेसबुक पर बने अपने ग्रुप को ही लेकर अलग अलग जगह फार्म हाउस होटल और रिसोर्ट में होली पार्टी का आयोजन जरूर किया जिसमे एक नयी तरह की आधुनिक होली से मुलाकात हुई जहां बेशर्मी और बेहूदगी पर किसी को कोई आपत्ति नहीं थी।
5कई आधुनिक परिवारों और मॉर्डन युवाओं ने हवाला और बड़ी के फार्म हाउस पर डी जे साउंड और रैन डांस पार्टी के साथ होली मनायी। जानकारी के अनुसार जयपुर के कॉलेज की करीब 60 युवाओं की टोली हवाला स्थित एक फार्म हाउस पर होली मानाने पहुची। कुछ फार्म हाउस पर फेसबुक पर बने कॉलेज के लड़के लड़कियों के ग्रुप ने भी अपनी तरह की एक आधुनिक होली का आयोजन किया। और भी कई परिवारों ने एक साथ मिल कर डांस पार्टी के साथ एक अलग ही तरह की होली मनाई। और फार्म हाउस पर होने वाली इन पार्टियों में ख़ास ध्यान रखा गया कि कोई भी मोबाइल केमरा और वीडियो या फ़ोटो शूट नहीं हो सके। फेसबुक पर बने ग्रुप के युवा एडमिन ने पार्टी की पहली शर्त यही रखी थी कि मोबाईल केमरा अलाउड नहीं होगा।

8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Sizzling Hot darmowo z brakiem Rejestrowania się Graj przez raging rhino kasyno internet 2025

ContentFunkcje bonusowe przy darmowych automatach internetowego - raging rhino...

Sizzling Hot Deluxe Sieciowy Graj darmowo w Formalnej Darmowe gry typu kasyna Stronie www

ContentSizzling Hot™ Deluxe slot od czasu Novomatic: Rozrywka Internetowego...