हिन्दुस्तान जिंक दरीबा ने 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन किया

Date:

Photo_NSWउदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा कॉम्प्लेक्स नें 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को पूरे उत्साह से मनाया । जिसका समापन समारोह दिनांक 4 मार्च 2015 को आयोजित किया गया समापन समारोह में कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड राजेन्द्र दशोरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदाकार कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
समापन अवसर पर सुरक्षा नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संविदाकारों ने अपनी टीमों सहित सुरक्षा संदेषों को नुक्कड के द्वारा प्रदर्षित किया। नुक्कड नाटकों का सभी नें करतल ध्वनि से सराहना की।
जैसा कि विदित है सुरक्षा सप्ताह के दौरान 23 फरवरी से 28 फरवरी 2015 तक विभिन्न प्रतियोगिताऔं का आयोजन किया गया जैसे कि निबंध, स्लोगन, पोस्टर, सुरक्षा मॉडल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षित श्रमिक, सुरक्षित अधिकारी आदि। जिसमें सभी वर्गो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में कुछ विषेष आयोजन किऐ गऐ-
27 फरवरी 2015 को सडक सुरक्षा के लिऐ गांधी गिरी की गई। जिसमें दरीबा के विभिन्न चौराहों पर आते-जाते वाहन चालकों को रोक कर उन्हे सुरक्षात्मक वाहन चालन का महत्व समझाया गया। दौ पहिया वाहन चालकों को क्रेष हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने का संकल्प दिलाया गया, साथ ही उन्हे फूल एवं गुलदस्ते भेंट किऐ गऐ।
28 फरवरी 2015 स्वच्छ दरीबा अभियान की षुरुआत की गई जिसमें हिन्दुस्तान जिंक व संविदाकारों की और से सैंकडों की संख्या में स्वंय सेवकों ने झाडू उठाई एवं श्रमदान किया, दरीबा के सभी स्थानों को विभिन्न खण्डों में विभाजित कर हर खण्ड की सफाई के लिऐ स्वंय सेवकों को जिम्मा दिया गया। निवासियों ने भी अभियान को सफल बनाने हेतु बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा अपने-अपने क्षैत्र को साफ रखनें का बीडा उठाया।
4 मार्च 2015 को ‘‘रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया जिसमें हजारोें की संख्या में धावको ने भाग ले कर सुरक्षा जाग्रति फैलाने का कार्य किया। 5 कि.मी. का मेराथन मार्ग सुरक्षा नारों तथा तालियों से गूंज उठा।
स्वंय लोकेषन हेड की अगुवाई में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों, मजदूर संघ के पदाधिकारीयों तथा धावकों ने लगभग 5 कि.मी. की दौड उत्साह से पूरा किया। पूरे मार्ग पर डी.ऐ.वी. पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा जिंक व संविदाकार कर्मचारियों ने वालंटियर के रुप में धावकों को प्रषंसनीय सेवाऐं दी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के पूरे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया एवं सुरक्षित रहने तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखनें का संकल्प उठाया।
समापन समारोह के अवसर पर श्री दषोरा एवं जिंक की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नें सभी प्रतियोगिता के विजेताऔं एवं भागीदारों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया, जिनकी संख्या सैंकडों में थी।
अंत में दषोरा ने सभी को सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एंव पुनः सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया।
ज्ञात हो कि हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन समय-समय पर सुरक्षा कि प्रति जागरुकता लाने के लिऐ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि आमजन में यह संदेष जाऐ कि सुरक्षा प्रबंधन ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Web site Builder Manage a free Site payment method dr bet Within a few minutes

BlogsPayment method dr bet - Construction and constructFeaturesPromotions and...

Online Baccarat spelen erbij zeker Nederlands Beste Baccara nachrichten Mobile Casino’s

Wegens bij een gokhal gedurende performen afwisselend wegens bankbiljet...

£10 Free No-deposit casino double dragons Local casino Needed Claim 100 percent free No-deposit Bonus

BlogsJust what Products Do the new Scorching Position Service?:...