DSC_3040

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक की इकाई कायड खदान को वर्ष 2017 में खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन इण्डियन ब्यूरो ऑफ माइन ने कायड़ खदान को ‘5 स्टार रेटिंग माइन अवार्ड’ से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत सरकार के माननीय ऊर्जा, कोल, न्यू एण्ड रिन्यूवबल एनर्जी खान मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय नेषनल कान्क्लेव ऑन माइन्स एण्ड मिनरल्स समारोह में प्रदान किया। यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील दुग्गल एवं कायड़ खदान के इकाई प्रधान श्री के.सी. मीना ने ग्रहण किया। हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, पवन कौशिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक विष्व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है और भारत में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक के साथ दुनिया में अलौह धातु क्षेत्र उत्पादन में भारत का नेतृत्व भी करता है।

Previous articleअवैध होटल रेडिसन ब्लू में हुई सरकार के वैध क़ानून “GST” लागू करने की बैठक
Next articleक्या शहर का सबसे ख़ास आदमी हो सकता है आम आदमी का उम्मीदवार ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here