nakul-1454234285

उदयपुर। एग्रीकल्चर सेक्रेटरी सीनियर आईएएस अधिकारी नीरज के पवन के खिलाफ एनएचआरएम में टेंडर में गड़बड़ी के साथ रुपए मांगने की शिकायत पर एसीबी ने नीरज के पवन से जुड़े १० ठिकानों छापे मारे है। नीरज और उनके करीबी दलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एसीबी को नीरज के पवन के खिलाफ पूर्व में एनएचआरएम में टेंडर में घपले की शिकायत मिली थी। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, नीरज किसी दलाल के साथ मिलकर लेन-देन की कोशिश कर रहे थे। इसकी भनक एसीबी को लगी इसके बाद आज सुबह एसीबी ने आधा दर्जन टीमों का गठन कर एक साथ नीरज के पवन से जुड़े 10 स्थानों पर दबिश देकर दस्तावेज व अन्य सामान जब्त कर लिया है। इधर पवन और उसके सहयोगी दलाल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है।
एसीबी के आईजी वीके सिंह के अनुसार वर्तमान में कृषि आयुक्त नीरज के पवन के खिलाफ टेंडर में घपले की शिकायतें मिल रही थीं। एेसे में उसके आवास व अन्य स्थानों पर दबिश देकर दस्तावेज व अन्य सबूत जुटाए जा रहे है। करीब दस स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। आईजी वीके सिंह ने या भी बताया कि नीरज के पवन के खिलाफ एनएचआरएम में टेंडर में गड़बड़ी के साथ रुपए मांगने की शिकायत भी मिली थी। आयुक्त के घर के साथ ही अन्य स्थानों पर सर्च अभियान जारी है। नीरज के पवन के खिलाफ टेंडर मामले में एक केस भी दर्ज किया गया है।
पिछले छह माह में पवन राज्य के तीसरे बड़े आईएएस जो हुए गिरफ्तार :
पिछले छह माह में नीरत के पवन राज्य के तीसरे बड़े आईएएस सेक्रेटरी है जिन पर ब्रष्टाचार के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया है। खान (माइन्स) रिश्वत केस में एसीबी ने अशोक सिंघवी के अलावा सात और आरोपियों को अरेस्ट किया था। सिंघवी माइन्स डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। सिंघवी लंबे वक्त तक जेल में रहे। पिछले दिनों ही उन्हें बेल मिली है। एकल पट्‌टा मामले में यूडीएच सेक्रेटरी जीएस. संधु पर केस दर्ज किया गया था। संधु को सरेंडर करने के बाद सोमवार को ही जेल भेजा गया है। और अब एग्रीकलचजर सेक्रेटरी नीरज के पवन।

Previous articleदूकान की चाबी देदो या ज़हर देदो
Next articleहिन्द जिंक के पवन कौषिक ‘शान-ए-राजस्थान’ से सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here