nanda-635106-01-2014-07-06-99Nप्रशासनिक अधिकारी का नाम सुनते ही, दिमाग में यही बातें आती हैं राज-काज में व्यस्त इंसान। इस प्रशासनिक तबके में कुछ ऎसे लोग भी हैं, जो अपनी नौकरी के साथ ही सामाजिक कामों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

nanda-329206-01-2014-07-06-99Wगुजरात में गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदीप कुमार नंदा ने एक समाज के लिए मिशाल कायम की है, नंदा ने “रक्त तुला सम्मेलन” का आयोजन किया, इस रक्त कैंप में 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लेकर 79 किलो खून इकट्ठा करके आईएएस नंदा को तोला।

नंदा का कहना है कि हम पिछले 12 सालों से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है गरीब तबके मरीजों को जरूरत पड़ने रक्त दिया जा सके, इसके काम के लिए हम जागरूकता कार्यक्रम करके शिविरों का समय- समय पर आयोजन करवाते हैं। नंदा ने कहा कि फैज चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भी कई बार ऎसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।

Previous articleसलमान सामाजिक मुद्दों पर टीवी शो की मेजबानी करेंगे
Next articleसलमान ने लॉन्‍च की 1.28 करोड़ की AUDI RS7
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here