उदयपुर, । आईसीआईसीआई बैंक कोष कार्यालय से भेज गये नोटो की जांच में ९ हजार दो सौ रूपये नकली नोट पाये जाने पर प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक अहमदाबाद ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद स्थित भारतीय रिजर्व बैंक प्रबंधक एम.शैलजा ने अज्ञात बदमाश के खिलाप* ५००-५०० के १८ तथा १००-१०० के दो नकली नोट भेजने का प्रकरण दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रांरभिक अनुसंधान में मार्च १२ में दूर्गा नर्सरी स्थित आईसीआईसीआई बैंक कोष कार्यालय में प्राप्त नोटों की प्रोसेसिंग करने के पश्चात ४० लाख रूपये भारतीय रिजर्व बैंक अहमदाबाद को भेजे गये थे। उन नोटो की जांच के दौरान ५००-५०० के १८ तथा १००-१०० के दो नोट नकली पाये जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले में जांच जारी है।

Previous articleअक्षय तृतीया पर रही सावों की धूम
Next articleपरीक्षा के मद्देनजर उदयपुर कोटा विशेष ट्रेन २९ को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here