टाय मोरिन अपने सभी फेसबुक दोस्तों से मिलना चाहते हैं.
टाय मोरिन अपने सभी फेसबुक दोस्तों से मिलना चाहते हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि क्लिक करें फेसबुक पर आप जिन लोगों के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं या बातचीत करते हैं वो आपके दोस्त हैं या फिर सिर्फ जान पहचान वाले.

 

ये सवाल हम सभी के मन में आता है लेकिन अमरीका के टाय मोरिन ने इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश की है.

 

टाय मोरिन अपने सभी फेसबुक दोस्तों से मिल रहे हैं. मोरिन के कुल 788 मित्र हैं फेसबुक पर और वो अगले कुछ वर्षों में इन सभी से मिलने वाले हैं.

 

मोरिन बताते हैं, ‘‘मैं अब तक 20 फेसबुकिया दोस्तों से मिल चुका हूं. उनकी तस्वीरें ले चुका हूं और उनसे आमने सामने बात कर पाया हूं. कुल 788 दोस्त हैं. ये गजब की ट्रिप होगी. इन लोगों से मिलना मज़ेदार होगा.’’

 

मोरिन कनेक्टिकट से ग्रैजुएट हुए हैं और उनके इस प्रोजेक्ट को किकस्टार्टर फंड कर रहा है.

 

ऑनलाइन दोस्तों पर डॉक्यूमेंट्री

 

 

मोरिन कहते हैं, ‘‘ मैं प्रोफाइल के पीछे के व्यक्ति को जानना चाहता हूं. उनके बारे में जानकारियां होती हैं लेकिन जब आप उनसे आमने सामने मिलते हैं तो क्या होता है. ये जानना चाहता हूं.’’

 

मोरिन अपने कुछ दोस्तों से मिल भी चुके हैं.
मोरिन अपने कुछ दोस्तों से मिल भी चुके हैं.

मोरिन एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम ही रखा गया है फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्टेड. अपनी मुलाक़ातों के दौरान वो अपने मित्र की फोटो खींचते हैं. उसे वीडियो पर रिकार्ड करते हैं जिसे वो डॉक्यूमेंट्री के लिए इस्तेमाल करेंगे.

 

लेकिन फोटो क्या यूं ही होती है.

 

मोरिन कहते हैं, ‘‘मैं लोगों की तस्वीरें कुछ ऐसा करते हुए खींचता हूं जिसे करने में उन्हें मज़ा आता हो. अलग अलग शौक है लोगों के. जैसे किसी को व्यायाम का शौक है तो किसी को चिट्ठी लिखने का.’’

 

है न मज़ेदार काम. वर्चुअल वर्ल्ड के दोस्तों से रियल वर्ल्ड में मिलने की मोरिन की ये कोशिश.

 

सो. बी बी सी

Previous articleशराब के रुपए नहीं दिए तो केरोसीन डालकर मां को जलाया
Next articleहोली के त्योहार के लिए बाजार में मिल रही हे हर्बल और खुशबू वाली गुलाल
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here