illegal-cricket-bettingउदयपुर । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अब महज तीन पायदान का बचा है । आज न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रिका के बीच चल रहा है । कल इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा । आखिर में दोनों मैचों की विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी । पुरे देश की निगाहें इन मैचों पर टिकी हुई है, किसी को नहीं पता की इन तीनों मैचों में कोनसी टीम विजेता रहेगी। लेकिन अगर बड़े बड़े सट्टे बाजों और बुकी की बात पर गौर करे, ये तीनो मैच के परिणाम उन्हें पहले ही पता है । यह राज भी उनके पास है कि कोनसी टीम वर्ड कप विजेता होगी । वॉट्सएप्प और फेसबुक पर चलने वाले मेसेज को पढ़े तो इन बुकियों की बात सही लगाती है, और क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या वर्ड कप पूरी तरह फिक्स है। ऐसा सोचने पर इसलिए भी मजबूर हो रहे है कि वर्ड कप २०१५ के पहले मैच से जो मेसेज वॉट्सएप्प पर चल रहे थे, और क्वाटर फाइनल के पहले कई बुकियों के जो दावे थे वो ९० प्रतिशत सटीक बैठे।
सट्टेबाजों के दावे सेमीफाइनल और फाइनल फिक्स है :
अब अगर सट्टे बाजों की और बड़े बड़े बुकियों की माने तो परिणाम चौंकाने वाले है। बुकियों का कहना है कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रिका के बीच आज खेले जाने जा रहे सेमीफाइनल मैच में सट्टा तो सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका पर लगेगा लेकिन जीत न्यूजीलैंड की होगी । वही उन्होंने यह भी फिक्स बता दिया कि कल इंडिया और आस्ट्रेलिया के कड़े मुकाबले में जीत आस्ट्रेलिया की होगी और फाइनल न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया का होगा जिसमे न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप ले जाएगी।
अब तक ९० प्रतिशत सही :
वर्ड कप १८ मार्च से शुरू हुआ था और तभी से सोशल मिडिया पर इन मैचों के पहले से परिणाम आना शुरू होगये थे । इन में यह तक बताया जा रहा था कि कोनसी टीम कितने रन बना कर आउट होगी और कौन जीतेगा । पहले मैच में शोशल मिडिया और सट्टे के बुकियों ने भविष्य वाणी कर दी थी कि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में श्रीलंका ४४ ओवर में मात्र १५२ रन बना कर आल आउट हो जाएगी और हुआ भी लगभग वही श्रीलंका ३८ ओवर में १३३ रन बना कर ऑल आउट होगयी। इंडिया के मैच में भी जो भविष्य वाणिया थी वह ९० प्रतिशत तक सही बैठी । पाकिस्तान के क्वाटर फाइनल में में भी शोशल मिडिया पर खबर आई थी कि पाकिस्तानी टीम 40 ओवर में 205 रन बनाएगी और आस्ट्रेलिया के हाथों हार होगी हुआ भी लगभग वैसा ही पाकिस्तान टीम में ४१.५ ओवर में २१३ रन बनाये और हार गयी । वॉट्सएप्प और फेसबुक जिन लीग मैचों के मेसेज वायरल हुए उनमे ९० प्रतिशत रिजल्ट सही आये ।
उदयपुर में सौ करोड़ का सट्टा :
सूत्रों की माने तो उदयपुर जिले में आज के दिन १०० करोड़ का सट्टा लग चुका है । उदयपुर शहर के लोगों के साथ साथ आसपास के गांव कस्बों के लोग भी जम कर इन मैचों पर सट्टा लगा रहे है। आज साउथ अफ्रिका का भाव ७० का है जब कि न्यूजीलैंड का भाव १५० का है। यानी १०० रुपये साउथ अफ्रीका पर लगाने पर १७० रुपये मिलेगें जबकि न्यूजीलैंड के लिए १०० पर २५० रुपये मिलेगें। सट्टा लगाने वालों ने साउथ अफ्रीका टीम पर भरोसा जताते हुए उस पर ज्यादा रुपया लगाया है । कल होने वाले मैच में उदयपुर जिले में ही ३०० करोड़ का सट्टा लगाने की संभावना है । बुकियों की माने तो अब तक का सबसे ज्यादा सट्टा कल होने वाले मैच में लगेगा | फाइनल मैच के बारे में अभी सिर्फ इस बात पर भाव आरहे है कि फाइनल कौन कौन सी टीम खेलेगी |

Previous articleउदयपुर की होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़
Next articleनौसेना का विमान अरब सागर में डूबा, उदयपुर के सहायक लेटिनेंट लापता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here