मुझे तडीपार करने वालों को मैं राजस्थान से ही बाहर कर दूगा : डॉ.किरोडी

Date:

कुशलगढ, दौसा सांसद किरोडी लाल मीणा ने गुरूवार को बांसवाडा जिले के कुशलगढ उपखण्ड का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। डॉ.किरोडी ने आदिवासी अंचल में सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा व कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि लंदन में रहने वाली वसुंधरा यहां की जनजा की समस्याओ को क्या समझेगी। कांग्रेस की सरकार भी प्रदेश में पूर्णतया विफल रही है। यहां अफसरशाही हावी है और आमजन त्रस्त है। राज्य का विकास अवरूद्घ हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान बन कर आया हु लंका का विध्वंस जरूरी है।

डॉ.किरोडी ने कहा कि मैने यहां आकर आमजन की समस्याओं को उजागर किया तो मुख्यमंत्री गहलोत ने मुझे तडीपार करवा दिया मैं अब गहलोत एवं वसुंधरा को राजस्थान ने गुर्जर एवं मीणाओं को भिडा कर शासन किया वहीं गहलोत हिन्दू मुस्लिम को लडा कर राज्य की गरिमा कलंकित कर रहे है। प्रदेश की जनता दोनो ही पार्टियों से उब चुकी है इनकी विदाई अब पक्की है। सभा के दौरान चुटकी लेते हुए दौसा सांसद ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री कटारिया कहते है कि मैं अपनी दूकान चलाने आया हु तो मैं स्पष्ट कर दू कि मैं अपनी दुकान बंद करने आया हु । उन्होंने कहा कि आज यदि मामा बालेश्वर दयाल जिन्दा होते तो इस क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस का अस्तित्व नहीं होता। इस पर जनता दल के विधायक फतेह ङ्क्षसह ने अपने संबोधन में हंसते हुए कहा कि किरो$डी को जनता दल में शामिल होने का न्यौता दे दिया।

कुशलगढ में किरोडी को दिखाए काले झण्डे

बांसवाडा,दोसा सांसद किरोणीलाल मीणा को कुशलगढ में काले झण्डे दिखाए गए। प्रधान हुरतेंग खडिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेडीपेड के सामने उन्हें काले झण्डे दिखाए। मीणा के हेलीपेड स्थल से बेरीकेट नजदीक होने से पायलट ने हेलीकॉप्टर लेडिंग नहीं किया बाद में आनन-फानन में पुलिस कर्मीयों व कार्यकर्ताओं ने बेरीके ट तोड दिए। एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता किरोणी को काले झण्डे दिखा रहे थे तो दुसरी तरफ जद के कार्यकर्ता गर्म जोशी से उनका स्वागत कर रहे थे। बाद में मीणा को गाजे बाजे के साथ शहीद भगतसिंह बस स्टेण्ड के पास बने मंच पर ले जाया गया। मीणा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक जैसे है। वसुधंरा राजे आज भी लंदन में है और उन्हें जन समस्याओं ने कोई लेना देना नहीं। इसी तरह कांग्रेस पार्टी भी मंहगाई, भ्रष्टाचार की जननी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज हालत ये है की अफसर राजा बने हुए है और जन प्रतिनिधि उन्हें लुट रहे है। मीणा ने उन्हें काले झण्डे बताये जाने को शुभ संकेत करार दिया। उन्होंने कहा कि मैने जनता की आवाज उठाई तो मुझे गहलोत सरकार ने तडीपार कर दिया। उन्होनें कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या होगा कि निर्वाचित प्रतिनिधि को तडीपार घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि वे भी राजस्थान से गहलोत व वसुधंरा का तडीपार कर देगे। इस अवसर पर विधायक फतेसिंह, राकेश वडकीया, कानहेंग रावत, पूर्व प्रधान भीमा भाई सहित जद के अनेक नेता मौजूद थे। बाद में मीणा ने प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा की।

अगले माह के मध्य तक हो जाएगी तीसरे मोर्चे की घोषणा : संगमा

उदयपुर, । किरोडी लाल मीणा के तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए पी.ए.संगमा ने कहा कि दिसम्बर मध्य तक देहली में नयी पार्टी की घोषणा करेगें जिसकों समय समय पर पूरे देश में पै*लाया जाएगा। किरोडी मीणा के तीसरे मोर्चा की चल रही सभाएं और रैली में भाग लेने पहुचे पी.ए.संगमा ने होटल शिव निवास पैलेस में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वे दिसम्बर मध्य तक देहली में नयी पार्टी नेशनल पिपुल्स पार्टी की घोषणा करेगें। नेशनल पिपुल्स पार्टी मणिपुर की है जिसका संगमा ने पुनजीर्वित किया है जिसका चुनाव चिन्ह पुस्तक है। संगमा ने बताया कि आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनावके आधार पर पार्टी का विस्तार किया जाएगा। संगमा ने कहा कि देश में तीस प्रतिशत आदिवासी है और आजादी के बाद सभी देश का प्रधानमंत्री

आदिवासी नहीं बना है इसलिये उनकी मंशा है कि अगला प्रधानमंत्री आदिवासी होगा। संगमा ने कहा कि ३० प्रतिशत आदिवासियों के साथ मायनोरिटी को साथ में ले ले तो हमारी मेजोरिटी बढ जाती है।

कांग्रेस की विरोध की बात पूछी तो संगमा ने कहा कि मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं हू मैंने सिर्फ इतना कहा था कि देश का प्रधानमंत्री विदेशी नहीं होना चाहिये जिसका खामियाजा मुझु यह भुगतना पडा कि मेरा मंत्री पद छीन लिया गया।

भावी प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के लिये कहा कि लोगों की मंशा है लेकिन पार्टी का कुछ कह नहीं सकते तथा राहुल गांधी पर नो कमेन्ट्स कहकर हंसी उडा दी।

संगमा शुक्रवार को किरोडी मीणा की रैली में भाग लेंगे और आदिवासियों को तीसरे मोर्चे के लिये प्रेरित करेंगे तथा आव्हान करेंगे कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री एक आदिवासी ही होना चाहिये।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Przejmij kontrolę nad wygraną – czy vincispin to klucz do niezapomnianej przygody w kasynie online z

Przejmij kontrolę nad wygraną – czy vincispin to klucz...

Бесплатная азартная игра Plinko скачать почувствуй всплеск адреналина и получи шанс на крупный выигр

Бесплатная азартная игра Plinko скачать: почувствуй всплеск адреналина и...

Покердом Промокод на бездепозитный бонус в 2024 году Фаник рупромокод покердом бездепозитный

Бонусы в Покердом в 2025 бездепозитные за регистрацию, бонусный...