_95630948_nasaindia

अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने पृथ्वी की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें अलग-अलग देशों और शहरों को रात के समय दिखाया गया है. इसमें भारत का दृश्य भी शामिल है.

नासाइमेज कॉपीरइटNASA
NASAइमेज कॉपीरइटTWITTER

ये तस्वीरें 2012 और 2016 के बीच खींची गई है. नासा ने कहा कि ये तस्वीरें दिखाती हैं कि शहरों में आबादी के विकास में किस तरह बदलाव आया है.

भारत-पाक सीमाइमेज कॉपीरइटNASA

पिछले 25 सालों से इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल रिसर्च के लिए भी किया जाता है.

अनटार्कटिकाइमेज कॉपीरइटNASA
पेरिस, 2015इमेज कॉपीरइटNASA

कुदरती घटनाओं के बारे में और जानकारी हासिल करने में ये तस्वीरें मददगार साबित होती हैं.

काहिराइमेज कॉपीरइटNASA

 

Previous articleआसमानी आग बरसना हो गयी शुरू – लेकसिटी का पारा 42.5 डिग्री
Next article“बस एक ही मुसलमान तो मरा” – विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here