तीसरे वनडे में भारत की शानदार जीत

Date:

2139_12भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इस तरह पांच मैचों की सिरीज़ में भारत दो-एक से आगे हो गया है.

 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा है.

लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

 

भारत की जीत में अहम भूमिका निभानेवाले बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए. जबकि युवराज सिंह ने 30 और अजिंक्य रहाणे ने 33 रन का योगदान दिया.

 

भारत ने ये जीत 28.1 ओवर के खेल में ही हासिल कर लिया.

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शहर के प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में नाबाद 10 रन बनाए.

 

नाबाद 77 रन की शानदार पारी के लिए विराट कोहली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.

 

इंग्लैंड की पारी

 

इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा था.

 

भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका. जे रूट ने अधिकतम 39 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ़ से विकेटकीपर कीज़वेटर, समित पटेल और डर्नबाग खाता भी नहीं खोल सके.

 

इंग्लैंड की शुरुआत से लड़खड़ाई पारी में कप्तान कुक ने 17, बेल ने 25, पीटरसन ने 17, मॉर्गन ने 10 और ब्रेस्नन ने 25 रन बनाए.

 

पूरी टीम 42.2 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई.

 

अच्छी गेंदबाज़ी

 

भारत की तरह से सबसे अच्छी गेंदबाजी रविंद्र जडेजा ने की. उन्होंने 6.2 ओवर में मात्र 19 रन देकर इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को पैविलियन का रास्ता दिखाया.

 

जबकि आर अश्विन और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

 

भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, शमी अहमद और सुरेश रैना ने भी इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

 

आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में खेला जा रहा ये पहला वनडे मैच है.

 

पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. राजकोट में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को जीत मिली थी जबकि कोच्चि में खेले गए दूसरे वन डे में भारत जीता था.

सो. बी बी सी

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

– официальный сайт Рабочее зеркало Mostbet.1531

Мостбет казино - официальный сайт | Рабочее зеркало Mostbet ...

1Win Azerbaycan Giri v Qeydiyyat.3321

1Win Azerbaycan Giriş və Qeydiyyat ...

Glory Casino Online.6037

Glory Casino Online ...

– Официальный сайт Pinco Casino вход на зеркало.7867

Пинко казино - Официальный сайт Pinco Casino вход на...