Dividend-Re-e1459399720179उदयपुर . वेदान्ता के निदेशक मण्डल ने कंपनी के शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1770 प्रतिशत द्वितीय अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है जो 1 रूपये के प्रति इक्विटी शेयर पर 17 रुपये 70 पैसे है। अंतरिम लाभांष की रिकाॅर्ड तिथि 12 अपै्रल, 2017 है।

इसके अलावा, निदेषक मण्डल ने केयर्न इण्डिया के शेयरधारकों को 17 रुपये 70 पैसे प्रति इक्विटी शेयर लाभांष देने की मंजूरी दी है, जो वेदान्ता लिमिटेड और केयर्न इण्डिया लिमिटेड के बीच व्यवस्थित योजना के अनुसार कंपनी के शेयरधारक बनेंगे। योजना के प्रभावित होने के बाद केयर्न इण्डिया लिमिटेड के शेयरधारकों को लाभांष भुगतान की रिकाॅर्ड तिथि निष्चित की जाएगा।
केयर्न इण्डिया के शेयरधारकों सहित कुल 6,580 करोड़ रुपये का लाभांष दिया जाएगा।

Previous articleगंजापन व बालों के झड़ने के कारण और उसका होम्योपैथिक उपचार – डॉ. काजल वर्मा
Next articleवेदान्ता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने राजस्थान दिवस समारोह में शिरकत की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here