एडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

Date:

छोटे विचारों से बडी रिसर्च संभव

अंधे व्यक्तियों के लिए बन रहे हैं नए प्रोजेक्ट

उदयपुर, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं आईईईई कम्प्यूटर सोसायटी चेप्टर इंडिया काउंसिंल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कैंपस में एडवांस कम्प्यूटिंग एंड क्रिएटिंग एंटरप्रिनर्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। समारोह की शुरूआत प्रुडु यूनिवर्सिटी (यू.एस.ए.) के प्रो. भरत भार्गव, बीपीसीएल के आईटी प्रमुख एम.डी. अग्रवाल, उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, गीतांजली गु्रप के सीईओ अंकित अग्रवाल, गीतांजली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर आर.के. नाहर, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक के डायरेक्टर प्रो. बी.एल. खमेसरा, प्राचार्य ए.रमन, आयोजन सचिव रिद्घीमा खमेसरा ने दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। गिट्स के प्राचार्या ए. रमन ने अतिथियों का स्वागत किया।

सम्मेलन की आयोजन सचिव गिट्स की रिद्घिमा खमेसरा ने कान्फ्रेन्स में पत्रवाचन व कार्यक्रम की रूपरेखा व आईईईई के प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने आईईईई के बारे में बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीपीसीएल के आईटी प्रमुख एम.डी. अग्रवाल ने कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के उद्देश्य व कार्यों के बारे में बताया। बाद में गिट्स के डायरेक्टर बी.एल. खमेसरा ने गिट्स की उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, चंडीगढ सहित देशभर के १०० प्रतिनिधिओं व विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रडु यूनिवर्सिटी (यू.एस.ए.) के प्रोफेसर भरत भार्गव ने विद्यार्थियों को बताया की किस तरह छोटे-छोटे विचारों से बडे-बडे रिसर्च करना संभव होता है। छोटे आइडियाज को इस्तेमाल कर सामाजिक कार्यों में सहयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया ऐसे ही कार्यों को बढावा देने के उद्देश्य से एडवांस कम्प्यूटिंग के माध्यम से अंधे व्यक्तियों के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं जिससे व बॉस्केटबॉल खेलना, विमान उ$डाने, फुटबॉल खेलने व अन्य तरह के कई कार्य आसानी से कर सकते हैं। आज का युग ज्ञान को पाने का है। आपके ज्ञान से ही आपका आंकलन किया जा सकता है।

वही मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर क्षेत्र में नई तकनीकों से कई कार्य आसान होते जा रहे हैं। नई तकनीकों से हर क्षेत्र की पल-पल की जानकारियां मिल जाती है। बीपीसील के आईटी विभाग के प्रमुख एम.डी. अग्रवाल ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार विभिन्न योजना में सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साइंस पर भारी बजट आवंटित करती हैं। बजट के माध्यम से नए रिसर्च किए जा सकते हैं। उन्होंने एडवांस कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में हो रहे नए अविष्कार व रिसर्च के बारे में बताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

شحن 1xbet مجانا من خلال الكوبونات والخصومات الخاصة: دليل شامل للاستفادة القصوى

شحن 1xbet مجانا من خلال الكوبونات والخصومات الخاصة: دليل...

Legalni Bukmacherzy Z Bonusem Bez Depozytu W 2025

"bonusy Bez Depozytu ️ Bukmacher 1068 Zł Bonusu Za...

Glory Casino App Regarding Ios & Google Android Download Latest Version

Glory Gambling Establishment Play & Get Glory Casino Apk...

1xbet 1хбет Вход На официального Сайт И Зеркало Регистрация”

1xbet Вход На официальный Сайт Рабочая Ссылка На Сегодня...