Headlines :-

खबर 1 – पानी की मोटर चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्ता

खबर 2डूंगरपुर जिले में मिलावटखोरों की सूचना देने पर मिलेगी 51000 हजार की इनामी राशि

खबर 3दुर्गाष्टमी पर हवन कुण्डो मे दी आहुतियां,कोरोनो के चलते गरबा चौक वीरान

खबर 4सतीश पुनिया के 56 वे जन्म दिवस पर युवा मोर्च द्वारा किया गया सांकेतिक रक्त दान

 

…………………………………………………………………………………………………………………………. 

खबर 1 – पानी की मोटर चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्ता

Udaipur. दोवड़ा पुलिस ने कुएं से मोटर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि डोलवर निचली निवासी वीरमल पुत्र वजा अहारी, मांडवा खापरड़ा निवासी दिनेश पुत्र कचरूलाल डामोर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पानी की मोटर बरामद कर ली है। वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया है। दरअसल, कालू पुत्र दलजी डोडियार निवासी बनकोडा फला मानपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि कुएं पर मोटर लगी हुई थी। एक जून को कुएं पर पहुंचने पर मोटर गायब थी। 15-20 दिन पहले समर्सिबल मोटर को खरीदा था। नहीं मिलने पर मामला दर्ज कराया था।

 

खबर 2 – डूंगरपुर जिले में मिलावटखोरों की सूचना देने पर मिलेगी 51000 हजार की इनामी राशि

Udaipur. डूंगरपुर जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सूचना देने वालों को 51 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ महेंद्र परमार ने दी जानकारी  जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए 26 अक्टूबर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया जाएगा इधर अभियान को लेकर मिलावट खोर की सूचना देने पर वाले व्यक्ति को इनाम के तौर पर 51 हजार की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी साथ ही परमार ने बताया अभियान की अवधि में मिलावटी खाद वस्तु बनाने वालों की सूचना देने पर सूचना सही पाने पर 51 हजार की राशि दी जाएगी इस राशि का वितरण जिला कलेक्टर द्वारा फूड टेस्टिंग लैब की सूचना के बाद सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय की जाएगी मिलावटखोरों की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम 02964-232262 पर   दे सकते हैं।

 

खबर 3 – दुर्गाष्टमी पर हवन कुण्डो मे दी आहुतियां,कोरोनो के चलते गरबा चौक वीरान

Udaipur. गुजरात के समीपवर्ती वागड अंचल मे प्रतिवर्ष जहा नवरात्र पर्व अपने परवान पर रहता है, तो वही इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शहर स्मार्ट ग्राम्यांचलों में डांडीया की गुंज नदारद दिखी खेलैयो के चेहरों पर निराशा छाई रही। भक्तजनो ने प्रतिदिन माताजी के मंदिरों में दर्शन कर कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना कर संसार को पुनः पूर्वास्थिति में देखने की प्रार्थना की। गरबा मंडलो द्वारा दुर्गाष्टमी पर शहर के शास्त्री कोलोनी,न्यु कोलोनी,रुद्राणी माता पुलिस लाइन,रोडवेज डिपो,महाकाली मंदीर कंसारा चौक,खोडीयार माता दर्जीवाडा,अम्बा माता मंदीर पातेला,कालीका माता मंदीर घाटी,सहीत विभिन्न माता के दरबार मे हवन यज्ञो की आहुतिया देकर भक्तो ने वर्ष पर्यन्त हुई भुलो के लिए माफी मांगी साथ ही देश, राज्य के खुशहाली की प्रार्थना की।

 

खबर 4 – सतीश पुनिया के 56 वे जन्म दिवस पर युवा मोर्च द्वारा किया गया सांकेतिक रक्त दान

Udaipur. सतीश पुनिया के 56 वे जन्म दिवस पर युवा मोर्च द्वारा पाँच जानो के सांकेतिक रक्त दान किया  गया ओर हज़ार कार्यकर्ताओ द्वारा रक्त दान का संकल्प पत्र भरे गये ।इस के पश्चात हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पाँच आवसन मण्डल के कार्यालय के समीप स्थित उद्यान में प्रदेश द्वारा घोषित कार्यक्रम सेल्फ़ी विथ ट्रि  के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया उनके बाद बादल महल से गेपसागर पर मछलीयो व जलिय जीव को दाना दिया गया ।जिला अध्यक्ष प्रभु पण्ड्या के घर पर कन्या पूजा का कर्यक्रम किया गया जिसमें नो कन्याओ को भोजन करवाया गया व पूजन की गई । उसके बाद पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओ को मीटिंग रखी गई जिसमें ज़िला पधाधिकारी ,मण्डल अध्यक्ष ,मोर्चा अध्यक्ष ,महामंत्री आदी उपस्थित थे मीडिया प्रभारी हर्ष शर्मा ने जानकारी देते हूये बताया की  इस अवसर पर पण्ड्या ने कार्यकर्ताओं को सौंपे गये कार्यों का फ़ीड बेक लिया व पार्टी कार्यक्रम की जानकारी दी ।पण्ड्या ने बताया की 24-26 तारीख़ को हुए हाईवे पर उपद्रव से पुरे उदयपुर व डुंगरपुर संभाग में अशांति हुई है व समाजिक सद्भावना भी बिगड़ी है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक पोलिंग  बूथ स्तर पर समाजिक सद्भावना बैठक रखेगी जिसमे सभी समाज जन को एकत्रित कर समझाकर क्षेत्र में धार्मिक सद्भावना स्थापित करना है ।इसके बाद में युवा मोर्चा सेवा प्रभारी परमेश्वर मईडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।डा.जिनेंद्र शास्त्री ने कहाँ की चुनावों को लेकर हमारा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी का होगा न की कोई पेराशूट से आया व्यक्ति डा शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया की चुनाव में जिसको भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बनाए पर हमारा ध्येय हमारा प्रत्याशी कमल का फ़ुल होना चाहिये ।भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों वाली पार्टी है शास्त्री ने कहाँ की जबकि सारी विधानसभा जन-जाती के प्रत्याशी की है तो फिर यह बी.टी .पी कहा से आयी शास्त्री ने कहाँ की भाजपा से कांग्रेस लड़ेगी ओर भारतीय ट्राईबल पार्टी से भाजपा का जनजाति मोर्चा लड़ेगा ।इस बार नगर निगम में कांग्रेस जैसी व्यभिचारी पार्टी नहीं जीत सकती हम कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी की ईंट से ईंट बजा देंगे । अंत में नगर अध्यक्ष अनूप चौबिसा ने धन्यवाद अर्पित किया व संचालन जिला महामंत्री धनपाल जैन ने दिया ।शाम चार बजे हवन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ऋषि कुमार दवे के आचार्यत्व वैदिक एवं पुराणोक्त मंत्रोचार के द्वारा यज्ञ  किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा,जिला अध्यक्ष प्रभु  पण्ड्या ,डुंगरपुर प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री ,जिला प्रदेश  मंत्री एस टी मोर्चा अमृत कलासुआ ,जिला महामंत्री धनपाल जैन ,सुरेश जी फलोजिया , नगर अध्यक्ष अनूप चौबिसा , युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जैन ,अजित जैन ,करुण ननोमा ,सुनील जैन ,लोवलेश कलाल ,मुकेश श्रीमाल ,निलू रोत ,नीता भारतीय ,युवा मोर्चा प्रभारी सेवा सप्ताह के परमेश्वर मईडा ,ऋतुराज जी मोरी , प्रभु पंड्या जिलाध्यक्ष डूंगरपुर भाजपा |

 

 

_______________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleउदयपुर के जय भोले रेस्टोरेंट में लगी आग, आठ सौ रुपए की रिश्वत के लिए बिगड़ गयी महिला पटवारी की नियत || Udaipur Post Bulletin || 24-10-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleभाजपा के नए कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास, दशहरे पर टूटी 50 साल पुरानी परंपरा || Udaipur Post Bulletin || 26-10-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here