140712071948_civiles_gaza_palestina_israel_624x351_afp
गाजा में इजरायली सेना और हमास के बीच संघर्ष जारी है। बीते 15 दिनों में इजरायल के हमले में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या लगभग 600 और घायलों की संख्या 3640 के पार जा चुकी है। युद्ध में इजराइल के भी 27 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। इस संकट को खत्म करने के लिए अब तक संघर्ष विराम का कोई संकेत नहीं मिला है। हालांकि, कतर और मिस्र में अंतराष्ट्रीय प्रयास किए जा रहे हैं। चौबीसों घंटे हो रही बमबारी का सबसे ज्यादा असर मासूमों पर हो रहा है। फिलिस्तीन के हालात बेहद नाजुक और दयनीय बने हुए हैं। यहां तक कि अस्पताल में भर्ती घायलों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। बमबारी में कई अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल पर हमले करने के पीछे इजरायली सेना ने तर्क दिया है कि हमास अस्पताल की आड़ लेकर हमले कर रहा था। इसलिए, वे अस्पताल पर हमला करने के लिए मजबूर हुए।

140723085539_palestine_624x351_ap
फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ इसराइल के सैन्य अभियान के कारण ग़ज़ा में भारी तबाही का मंज़र है. ग़ज़ा से आने वाली तस्वीरों को देखकर कोई भी विचलित हुए बिना नहीं रह सकता. आजकल समाचार चैनलों पर तबाही की ये तस्वीरें आम हैं.
यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. यह इंसान की बनाई आपदा है जिसकी ज़द में बूढ़े, बच्चे, महिलाएं और नौजवान हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, 2012 में भी ग़ज़ा में ऐसे मंज़र दिखे थे.

 

 

gphoto_fbb1c754e5

gphoto_1fbcd08ea8

gphoto_6f9c9fed87

gphoto_ac5d23e581

gphoto_ce20fc6122

gphoto_e63c3bf2e9

gphoto_ee986e1891

Previous articleगैंग रेप के खिलाफ मीरा गर्ल्स कॉलेज छात्रों का प्रदर्शन
Next articleशिव सेना सांसदों की ‘रोज़ेदार से ज़बरदस्ती’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here