Udaipur Post. राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए। फिर रात 1 बजे पांच आईपीएस भी बदल दिए गए। इसमें डीजी जेल समेत बीएल सोनी समेत तीन डीजी स्तर के भी अधिकारी हैं। सोनी को एसीबी का नया डीजी बनाया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि एमएल लाठर का डीजीपी बनना लगभग तय है। इसके अलावा दो एसपी के भी तबादले किए गए हैं। शिक्षक भर्ती को लेकर हुए बवाल को समय रहते नियंत्रित न कर पाने के कारण डूंगरपुर कलेक्टर कानाराम को हटाया गया है। उन्हें स्टेट हेल्थ एश्याेरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ताैर पर लगाया गया है। वहीं, प्रमुख सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा के साथ विवादाें में आए बिजली उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश काे उनके पद से हटाकर संभागीय आयुक्त उदयपुर भेज दिया गया।

डीजी आलोक त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद रिक्त चल रहे एसीबी डीजी के पद पर अब बीएल सोनी को लगाया गया है। वहीं, राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक गृह रक्षा के पद से हटाकर महानिदेशक जेल का प्रभार दिया गया है। वहीं, उत्कल रंजन साहू को गृह रक्षा का डीजी बनाया गया है। डूंगरपुर एसपी जय यादव की जगह जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी कालू राम रावत को लगाया गया है। जय यादव को सीआईडी सीबी में एसपी के तौर पर भेजा गया है। वहीं उत्कल रंजन साहू के जाने से रिक्त हुए आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक को दिया गया है।

Previous articleParas JK Hospital मरीज की मौत के बाद उठते सवाल – Super Speciality Hospital क्या इलाज के नाम पर मेडिकल किडनेपिंग होती है ?
Next articleलाखों की शराब की हुई चोरी तो एक गाँव में है पेंथर का आतंक . Udaipur Post Bulletin 10-10-20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here