सीसारमा 3 व मदार नहर 2 फीट बह रही

उदयपुर। लेकसिटी में लगातार बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों में उदयपुर में एक इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। झीलों में नगरी में कल रात शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रहा। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर 2.30 बजे व शाम 6 बजकर 42 मिनट तक करीब दस से बारह मिनट तेज बारिश का दौर चला। एशिया की दूसरे सबसे बडे मीठे पानी की झील जयसमंद झील जिसे ढेबर झील भी कहा जाता है। अपनी पूर्ण भराव क्षमता से पौन फीट खाली रह गई है। आज इसका जलस्तर 26 फीट 8 इंच (7.96 मीटर) को पार कर गया। पूर्ण भराव क्षमता साढे 27 फीट (8.38 मीटर) से अब यह पौन फीट खाली है। गोमती व खरका नदी से जयसमंद में लगातार आवक हो रही है। पीछोला व फतहसागर फिर लबालब हो गए है। फतहसागर के चारों गेट दो-दो इंच व स्वरूपसागर के दो गेट 11 इंच खुले हुए है। दोनों ओर से बहता पानी यूआईटी पुलिया होते हुए आयड नदी में तेज बहाव के साथ बह रहा है। उदयसागर में भी लगातार आवक के चलते इसके दोनों गेट पांच-पांच इंच खुले हुए है। मदार बडा व छोटा भी एक बार फिर छलक पड़े है। सीसारमा नदी 3 फीट व मदार नहर 2 फीट के वेग से बह रही है।

Previous articleMLSU छात्रसंघ चुनाव का धूम धड़ाका – नामांकन के दौरान आचार संहिता का उडी धज्जियाँ
Next articleकरकरे पर राजनीतिक रस्साकशी खत्म हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here