_DSC0833उदयपुर ,१० बजते ही देश के सुर में सुर मिलाते जब हजारो बच्चे बूढ़े अमीर गरीब हर एक के दिल से हो कर जब जुबान पर जन गन मन की सदा गूंजी तो मनो एक बार वक़्त ठहर गया हो हवाएं रुक गयी हो और हर एक जर्रा जर्रा राष्ट्र गान के सम्मान में वहीँ ठहर कर जन गन मन गा रहा हो शहर के बिच कलेक्ट्री का रोड का माहोल एक बारगी तो देश भक्ति और राष्ट्र गान के रंग में रंग गया । राष्ट्रगान के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक ही समय में पुरे देश वासियों के साथ विश्व रिकोर्ड में भागीदारी आज सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर परफेक्ट इवेंट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। जिसमे हजारों बच्चों ने शिरकत की सहारा ग्रुप द्वारा भी आज का दिन भारत भावना दिवस के रूप में मनाया व् सहारा कार्यालय में राष्ट्र गान गया गया । कार्यक्रम में दिवाना गु्रप के शाहनवाज खान ने राष्ट्रगान गाया, जिसका सभी ने अनुसरण किया।

_DSC0874भारतीय राष्ट्र गान के सौ वर्ष पुरे होने पर समूचे हिन्दुस्तान में करोड़ों भारतीय द्वारा एक साथ राष्ट्र गान गाने के भागिदार लेक सिटी वासी भी भागिदार बने । सुबह ९ बजे से ही कलेक्ट्री के बहार माहोल तिरंगा मई हो गया था हजारों स्कूली बच्चे और महाविद्यालय के छात्र अपने हाथों में तिरंगा और दिल में जन गन मन लिए सामूहिक राष्ट्र गान के भागिदार बनने के लिए चले आये साथ ही कई संगठनों के कार्य करता व् आम नागरिक भी इसमें भागीदारी करने मन से चले आये ।

_DSC0851परफेक्ट इवेंट के सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि इस विश्व रिकोर्ड में आलोक स्कूल फतह पूरा एवं पञ्चवटी , सेंत पौल स्कूल , सेन्ट्रल स्कूल भूपालपुरा ,गुरुनानक , स्कोलर एरिना ,सिपिएस के करीब दो हजार छात्र । नारायण सेवा संसथान , कल्पतरु नर्सिंग , बार एसोसिएशन , छात्र संघर्ष समिति , धर्मोत्सव समिति , मवाद शिव सेना , महावीर युवा संसथान आदि संगठनों से करीब एक हज़ार राष्ट्र प्रेमियों ने जन गन मन के सुर में सुर मिलाया ।

_DSC0853कार्यक्रम में तिरंगा लहराते घुड सवार ख़ास आकर्षण रहे चीन और पकिस्तान पे रोष जताते हुए छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों को सलाम किया ।

Previous articleतारा ज्वेलर्स ने राजस्थान के उदयपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया
Next articleसांस्कृतिक संध्या एवं पूर्व-स्नातक स्नेहमिलन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here