20140113_IMG_6335

उदयपुर। ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर खांजी पीर में शाम सात बजे से भीड़ जुटना शुरू हुई जो देर रात चलती रही । लेकिन हमारे पुलिस और प्रशासन की मुस्तेदी देखो कि इतने बड़े जन समुदाय के बिच सुरक्षा या किसी अनहोनी या घटना को रोकने की दृष्टि से एक पुलिस का जवान भी तैनात नहीं किया गया । जबकि महिलाऐं और बच्चे हज़ारों की तादाद में यहाँ एकत्र हुए थे। शहर में कही भी किसी भी हिस्से में कही अगर १० लोगों की सभा भी होती है तो १० पुलिस के जवान तैनात रहते है । लेकिन यहाँ मुस्लिम समुदाय के शहर भर के महिलाऐं बच्चे युवा इकठ्ठा हुए । लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को दरकिनार करते हुए कोई पुलिस का जवान तैनात नहीं किया । वाहनों को खड़ा रखने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । लेकिन वहाँ कोई ट्राफिक पुलिस का जवान दिखाई नहीं दिया । ऐसा नज़ारा हर मुस्लिम मोहल्ले का था खास कर धोली बावड़ी, मल्लाह तलाई में भी लोगों की भीड़ थी लेकिन वहाँ भी सुरक्षा के लिहाज से कोई पुलिस का जवान दिखाई नहीं दिया ।

Previous article“सरकार की आमद मरहबा” दुल्हन की तरह सजी लेकसिटी ( PHOTO )
Next articleईद -ए- मीलाद के जश्न पर खांजी पीर में उमड़े लाखों लोग ( PHOTO )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here