इंटर जिंक बास्केट बाॅल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

Date:

जिंक की 10 टीमों के बीच हुए 16 कडे़ मुकाबलों में देबारी और जावर की टीम उपविजेता हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस खेल मैदान पर आयोजित इंटर जिंक बास्केट बा ेंट के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में जावर टीम और पुरूष वर्ग में दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स की एसके माइन की टीम ने कडे़ मुकाबलों में मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। जावर की महिला टीम की खिलाडी अर्पिता मूंदडा और पुरूष वग में हरिओम मिश्रा श्रेष्ठ खिलाडी रहे। जावर की महिला टीम ने देबारी की टीम को 24-6 से हराया वहीं पुरूषों के फाइनल मैच में एसके माइन की टीम ने जावर को 36-20 से शिकस्त दी। यज क दौरान जावर माइंस के एसबीयू हेड विनोद कुमार एवं अतिथियों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया एवं समापन में विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार ने कहा कि खेलों में लोगों और समुदाय को जोड़ने की शक्ति होती है। यह लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने और सर्वोत्तम तरीके से एकसाथ मिल कर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। जावर में इंटर जिंक चैंपियनशिप बास्केटबॉल प्रतियोगिता में र टीम न उतसा, ी वर्क और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सभी की ऊर्जा को बढ़ाया।यूनियन के महामंत्री लालूराम मीणा ने प्रतियोगिता में खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्वस्थ स्पर्धा का संचार करती है। इस टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया जिनमें जिंक प्रबंधन और युनियन की टीम भी शामिल थी। इन टीमांे के बीच 16 मैच खेले गये, महिलाओं की 4 और पुरूष वर्ग की 6 टीमों खिलाियं ने उ्कृ्ट खल प्रर्दशन ने दर्शको का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जिंक कर्मचारियों सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी पुरुष महिलाएं एवम बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Kasyno internetowe jakie gry maj najwysze RTP.497 (2)

Kasyno internetowe – jakie gry mają najwyższe RTP? ...

Chicken Road – Online Casino Slot Where Chickens Cross to Deliver Huge Prizes.1506 (2)

Chicken Road - Online Casino Slot Where Chickens Cross...

Nouveau Casino en Ligne en France Bonus et Promotions.1585

Nouveau Casino en Ligne en France - Bonus et...

Nouveau casino en ligne en France Service client.1261

Nouveau casino en ligne en France - Service client ...