0825_hiबॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत को चार महीने बीत चुके हैं मगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। उनकी मां राबिया खान ने यह आरोप लगाये हैं कि जिया ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनका मर्डर किया गया।

उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने लाया जा सके। अपनी याचिका में राबिया ने लिखा है कि उन्हें अंदेशा है कि उनकी बेटी का क़त्ल किया गया। इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से जांच की, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच ऐसे की ताकि सच्चाई सामने ना आ सके।

9737_nafisa_photo

9717_1

9726_2013-06-04_02_43_17

9726_2013-06-04_02_45_13

9729_2013-06-04_02_47_39

9734_2013-06-04_02_48_19

9735_2013-06-04_02_55_02इसके अलावा राबिया ने यह भी कहा है कि जिया के शव पर चोट के निशान थे मगर पुलिस ने इसकी तहकीकात में दिलचस्पी नहीं दिखाई। राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि जिया के परिवार को लगता है कि पुलिस ने सही ढंग से जांच को अंजाम नहीं दिया।

1566_jiah-khan-funeral-2जहां तक सुसाइड की बात है तो यदि आप चिकित्सकीय दृष्टिकोण से देखें तो कहीं कुछ गायब है, इस बात का संकेत मिलता है। जिया खान का मामला स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है।

जिया का शव 3 जून 2013 की रात उनके मुंबई स्थित घर ‘सागर संगीत’ से पंखे से लटकता हुआ मिला था। उस दौरान घर पर कोई नहीं था।जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। पुलिस को जिया के घर से कुछ सुसाइड नोट भी मिले थे। मां राबिया ने छह पन्नों का एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा था।

जिया की मां राबिया ने जिया की खुदकुशी के लिए एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था। जिया ने खुदकुशी से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में जगह-जगह धोखा देने और फायदा उठाने का आरोप लगाया था।

1565_soorajइसी के आधार पर उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

 

Previous articleराजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा
Next articleदेखिए किस राज्य में कब होगा चुनाव…
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here