अच्छी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, करें आवेदन

Date:

3जयपुर। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (माइनिंग) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

कुल 157 पदों के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है।

वहीं ऑनलाइन आवेदन की कॉपी और दस्तावेजों को भेजने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आयु सीमा 30 वर्ष से कम रखी गई है। आयु की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता के तहत इस पद के आवेदक ने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से माइनिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

वेतनमान के तौर पर इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 4.5 लाख रूपये सीटीसी, भत्ता और हेल्थ बीमा दिया जाएगा।

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कर से होगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रूपये शुल्क रखा गया है। आवेदन संबंधी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार नेवेलीलीग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट लॉग ऑन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Spielsaal Freispiele bloß Slots belatra games Gaming Einzahlung 2025 Beste Angebote

ContentNachfolgende Vorgaben gültigkeit haben je Freispiele bloß Einzahlung -...

Alchemist’s Silver SYNOT Game Slot Assessment & play gods of olympus slot Demonstration

PostsPlay gods of olympus slot: Bonuses PresentThe book Keeps...