Rotary club udaipur-1
उदयपुर। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी वीके लाडिया ने कहा कि नकारात्मकता हर क्षेत्र में विद्यमान है, लेकिन हमें मीडिया के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा, क्योंकि मीडिया ने देश में अनेक अवसरों पर समाज व देश को सही दिशा दिखाकर उनकी राह तक को बदला है। चुनावों के दौरान मीडिया ने मतदाताओं को जागरूकता संंबंधी समाचार व विश्लेषण प्रस्तुत कर उन्हें उनके कतज़्व्य का बोध कराया और इसी कारण चुनावों में मतदान के प्रतिशत में इजाफा हुआ है।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में मीडिया के कारण ही देश में लोकतंत्र सुरक्षित है। देश की आजादी में मीडिया का अविस्मरणीय योगदान रहा। देश ने तीन-तीन युद्ध की विभिषिका झेली है और उन युद्ध में मीडिया ने उन युद्ध को देश के समक्ष इस तरह से पेश की किया कि देश के जवानों के समक्ष जनता न केवल नतमस्तक हुई वरन् उनमें भी देश प्रेम का जज्बा जाग उठा।
ये हुए सम्मानित : मधुलिकासिंह, अबुदज़ पंड्या, ज्योति व्यास, पवन खाब्या, युनूस खान, कैलाश टांक, सनत जोशी, नानालाल आचायज़्, आमिर मोहम्मद शेख, सौहेल खान, मनीष गौड़, डॉ. रविकुमार शमाज़्, सुनील गोठवाल, कपिल श्रीमाली, पवन त्रिवेदी, नारायणसिंह राव व निमज़्ल चौबीसा को वीके लाडिया, क्लब अध्यक्ष बीएल मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, साधना मेहता, आशा जैन, पूवज़् प्रांतपाल डॉ. यशवंतसिंह कोठारी, निमज़्ल सिंघवी, डॉ. निमज़्ल कुणावत, पीएल पुजारी, रमेश चौधरी, सहायक प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा, डॉ. बीएल सिरोया ने तिलक लगाकर, श्रीफल प्रदान कर, उपारना एवं शॉल ओढ़ाकर, स्मृतिचिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कायज़्क्रम संयोजक डॉ. यशवंतसिंह कोठारी थे।

Previous articleबांसड़ा बजरंग बली का मुख्य मेला सात से
Next articleमेवाड़ समारोह एवं राजस्थान दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here