एनआरआई की बेटी की शादी में शरीक हुआ कपूर परिवार

Date:

उदयपुर,सिंगापुर के कमल रमानी एवं मल्होत्रा परिवार के विवाह समारोह में ऋषि कपूर, रणधीर कपूर व राजीव कपूर सहित परिवारजनों ने शिरकत की।

जानकारी के फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर, उनकी पत्नी नीतू कपूर, रणधीर कपूर व बबीता एवं उनके भाई राजीव कपूर सहित कपूर परिवार के सदस्यों ने बुधवार को उदयपुर में आयोजित एनआरआई की बेटी की शादी में शरीक हुए। इसके तहत आज दोपहर कुम्हारों का भट्टा स्थित सिख कॉलोनी के गुरूद्वारे में विवाह से संबंधित रस्म अदा की गई। इस दौरान फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर, उनके भाई राजीव कपूर व परिवार के सदस्य इस शादी में शरीक हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपूर परिवार का एनआरआई से पारिवारिक संबंध बताए जा रहे है। समारोह में शिरकत करने आए कपूर परिवार ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

kapoor-family10

सिख कॉलोनी के वासियों में अभिनेता ऋषि कपूर व परिवार के आने की खबर फैलते ही गुरूद्वारे के समीप प्रशंसकों की भीड जमा हो गई। शादी समारोह के बाद ऋषि कपूर, नीतू सिंह ने प्रशंसकों के साथ फ़ोटो भी खिंचवाए।

ज्ञातव्य है कि इस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए कपूर परिवार के सदस्य मंगलवार शाम को उदयपुर पहुंचे थे। इसके अलावा शादी समारोह के दूसरे सभी कार्यक्रम होटल लीला में हुए। होटल लीला में रूके थे। आज प्रात: वैवाहिक रस्म के संबंध में ऋषि कपूर अपने परिवारजनों के साथ सिख कॉलोनी गुरूद्वारे पहुंचे। लडकी पक्ष से पारिवारिक संबंध होने के नाते ऋषि कपूर व राजीव कपूर को साफे भी बांधे गये।

इस एनआरआई परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा मुंबई की एक इवेंट कंपनी ने उठाया है। शादी समारोह में शिरकत करने लेकसिटी आए मेहमानों को शहर की लीला, शेरटन आदि होटलों में ठहराया गया है। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि में महिला संगीत समारोह का आयोजन भी किया गया था।

kapoor-family-8 kapoor-family-3 kapoor-family-5

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jackpot Victories play book of magic slot machine Slots Local casino Apps on google Gamble

PostsGames Team - play book of magic slot machineHow...

100 percent free Harbors Play 32,178+ Position Demos Zero free slots Obtain

The online game comes with believe it or not...

Red hot Sevens Luxury Online slots Business

BlogsAllege Totally free Revolves, 100 percent free Potato chips...