उदयपुर पोस्ट . विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव को पत्र लिख उदयपुर संभाग में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की गतिविधियाें पर सवाल उठाया। कटारिया ने लिखा कि बीटीपी के लाेग जनजाति क्षेत्र में धर्म संस्कृति और समाज विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं।

दाे दिन पहले उदयपुर में लाेगाें ने वैधानिक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में आराेप लगाया कि बीटीपी समर्थक लगातार दक्षिणी राजस्थान की जनजाति संस्कृति को नुकसान पहुंचा समाज में वैमनस्य और अन्य समाजों से भी दूरियां उपजाने का प्रयास कर रहे हैं।

सोशल मीडिया से अनर्गल संदेश प्रसारित कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। कटारिया ने लिखा कि विरोध करने वालों को धमकियां दी जा रही है। बीटीपी की इन गतिविधियों से समस्त जनजाति, संत-समाज आहत है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने का पूरा अंदेशा है। समय रहते ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

Previous articleग्रामीण प्रतिभाओ को अवसर प्रदान कर लक्ष्य के लिए दक्ष बना रहा हिन्दुस्तान जिंक
Next articleगाँव में संचालित हो रहे मिनी बैंक की शाखा पर प्रश्नचिन्ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here