उदयपुर । साबरकांठा जिले की प्रान्तिज विधानसभा में आज उदयपुर राजसमन्द जिले के कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, राजस्थान से गुजरात चुनाव समन्वयक प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, पूर्व विधायक राजसमन्द बंशीलाल खटीक आदि के नेतृत्व में चुनाव के अन्तिम दौर में वाहन रैली का शुभारम्भ किया एवं दोपहर में आयोजित नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

gujrat electionजनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने कहा कि गुजरात चुनाव परिणाम आते ही कांग्रेस की विदाई के साथ ही अब कांग्रेस जीत के लिए नहीं अस्तित्व के लिए संघर्ष करेगी। गुजरात में भाजपा के नेतृत्व में लगातार चौथी बार एवं मोदी के नेतृत्व में जीत की हैट्रीक लगा कर दिल्ली पर अपने आने वाले सुनहरे कल के लिए दस्तक देगी।

इससे पूर्व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, प्रकाश जैन, आदि उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

दाहोद जिला प्रभारी प्रभारी ओम पालीवाल, मनोहर पटेल, लालसिंह पाटीदार, ने लिमड़ी क्षेत्र में, पूर्व विधायक जीतमल खाट, कैलाश मीणा ने संतरामपुर में,अपनी टीम के साथ आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन जमकर चुनाव प्रचार किया एवं भाजपा को पिछली बार से भी अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दिलाने के लिए जनता से अपील की।

पाटन जिला प्रभारी शंकरसिंह राजपुरोहित ने भाजपा अध्यक्ष राकेश पुरोहित एवं महामंत्री जयन्ति भाई के साथ भाजपा उम्मीदवार रणछोड़ भाई रेबारी के पाटन में निकली विशाल वाहन रैली में भाग लिया। इस विशाल में रैली में करीब 250 वाहन थे।

बनासकांठा जिला प्रभारी खेमराज देसाई ने पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जोगेश्वर गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष जालौर अमीचन्द जैन, किसान नेता बजरंग राठौड़ ने धानेरा, पालनपुर एवं खराद में नरेन्द्र भाई मोदी की आमसभा में भाग लिया। राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने डीसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया।

 

Previous articleसप्ताहअंत पर खादी मेले में उमड़ी भीड़
Next articleकाफी जटिलताओं से भरा है हमारा टैक्स सिस्टम- जस्टिस स्वतंत्र कुमार
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here