उदयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को 14 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। जमानत मिलने के बाद अब कटारिया बुधवार को उदयपुर पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मामले में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद कटारिया ने अंतरिम जमानत के लिए मुंबई के सेशन कोर्ट में सोमवार को अर्जी लगाई थी। कटारिया की अर्जी पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। बहस के दौरान कटारिया की ओर से मधुसूदन पारीक ने पैरवी की। इस दौरान कटारिया के समधी और एडवोकेट रोशनलाल जैन भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस मामले में उदयपुर के मार्बल व्यवसायी विमल पाटनी को भी सीबीआई ने आरोपी बनाया था। पाटनी ने हाल ही में अंतरिम जमानत ली है।

समर्थकों में खुशी

कटारिया को अंतरिम जमानत मिलने की खबर मिलते ही कटारिया समर्थकों और उनके परिवार जनों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि कटारिया को जमानत मिलने से समर्थकों में खुशी का महौल है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कटारियाजी को गलत तरीक से फंसाया गया है। न्याय की लड़ाई न्याय से ही लड़ी जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन ने कहा कि कटारिया को राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत फंसाया गया है। कटारिया की अंतरिम जमानत हर्ष की बात है। अनिल सिंघल ने बताया कि सीबीआई की सच्चाई सामने आ गई है। शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भाजपा नेता प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, महापौर रजनी डांगी सहित सभी नेताओं ने खुशी जाहिर की है

Previous articleमेनारिया समाज के 84 परिवारों को पट्टे मिले
Next articleजश्ने विलादते मौला अली पर प्रदर्शनी आयोजित
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here