jal265-329207-01-2014-09-37-99Nदिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सोमवार रात को जल बोर्ड में व्यापक फेरबदल किया। सेवा में सुधार को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जल बोर्ड के 800 कर्मचारियों के तबादले कर दिए। सूत्रों के अनुसार ये तबादले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किए गए हैं। मुख्यमंत्री जल बोर्ड के चेयरमैन हैं।

एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने जल बोर्ड में सेवा प्रक्रिया में सुधार लाने को लेकर दिशा- निर्देश जार किए हैं। इसी के तहत ये तबादले किए गए हैं। इससे दस दिन पहले 28 दिसंबर को जल बोर्ड के सीईओ देबाश्री मुखर्जी का तबादला किया गया था। केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ही मुखर्जी का तबादला कर दिया गया था। एक ही पद पर तीन सला से अधिक समय तक काम करने वालों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

एक टीवी चैनल द्वारा सोमवार को स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखाए जाने के बाद तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार तबादले केवल सेवा में सुधार को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

Previous articleसूरजपोल क्षेत्र में तीन दुकानों के तालें तोड़े, नकदी चोरी
Next articleरोशनी से दमके गुरुद्वारे, आज सजेंगे दीवान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here