खाचरियावास (सीकर शेखावाटी में इन दिनों लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कहीं बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली जा रही है तो कहीं ऊंट और टै्रक्टर पर बारात पहुंच रही है। ऐसी ही एक शादी सोमवार को सीकर में यादगार बन गई
राजस्थान के सीकर जिले के गांव कुली में सोमवार को हुई इस शादी चर्चा पूरे शेखावाटी में हो रही है। वजह ये है कि इस शादी में दो दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, जिसे देखने के लिए ग्रामीण उमड़े पड़े। कुली के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पहली बार किसी दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई हुई है
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के गांव गाजीपुर के दो भाई सन्नी चौधरी व रवि चौधरी की शादी खाचरियावास के पास के गांव कुली जगदीश प्रसाद नेहरा की बेटी संतोष व टिंकू के साथ हुई। दोनों दूल्हे गाडिय़ों से बातरात लेकर गांव कुली पहुंचे थे। इसके बाद दूल्हनों की विदाई के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया, जो गांव कुली में ही बनाए गए अस्थायी हैलीपेड पर उतरा
बताया जाता है कि सन्नी व रवि किसान के बेटे हैं। दोनों भाई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए सात फेरों के बंधन में बंधने के बाद वापसी हेलीकॉप्टर से की। उधर, गांव गाजीपुर में दोनों भाई दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो वहां भी चर्चा रही। दोनों ही जगहों पर इस अनूठी शादी की विदाई की तस्वीरे मोबाइल में कैद करने की होड़ लगी रही। दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि किसान के बेटे अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से घर पहुंचने का निर्णय किया
Previous articleटल्ली शिक्षकों का डांस
Next articleदेश के सभी गावों में विधुतीकरण का सच क्या है आप भी जानिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here