उदयपुर। १० अप्रेल को भारत बंद यह सूचना हर किसी को व्हाट्सप्प से मिली होगी अब इस सूचना की हकीकत भी जान लीजिये। १० अप्रेल भारत बंद का आव्हान सिर्फ व्हाट्सप्प के जरिये ही फैलाया जा रहा है। सभी लोग पशोपेश में है कि १० अप्रेल को क्या होगा। कोण बंद करवा रहा है किसकी तरफ से बंद है। जब बंद के आवहान पर किसी संगठनों की बात करें तो किसी भी संगठन ने इस बंद की जिम्मेदारी नहीं ली है। ना ही पुलिस या गृहमंत्रालय के पास में इस तरह की कोई बात आयी है। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी कहा है की १० अप्रेल को भारत बंद जैसी बात को अफवाह बताया है। उनका कहना है की गृहविभाग के पास ऐसी कोई सूचना नहीं लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता बरती जायेगी।
१० अप्रेल को भारत बंद है व्हाट्सअप पर वायरल होता यह मेसेज रुक नहीं रहा है लोग आगे से आगे फारवर्ड करते जा रहे है। लेकिन अभी तक की जानकारियों व् छानबीन के आधार पर माना जाए तो यह सिर्फ एक फेक वायरल मेसेज है जो किन्ही शरारती तत्वों द्वारा एससी एसटी द्वारा २ अप्रेल को भारत बंद के बाद फैलाया गया है की स्वर्ण जाती के लोग १० अप्रेल को भारत बंद रखेगें। २ अप्रेल को भारत बंद के दौरान पुरे देश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और इसके बाद से ही १० अप्रेल को भारत बंद का मेसेज वायरल किया जारहा है जो सिर्फ एक अफवाह के अलावा कुछ नहीं।

Previous articleखबरदार होशियार शहर के मालिक भाईसाब वार्डों के दौरे पर है ना कोई सवाल करे ना ही कोई समस्या बताये वरना,….
Next articleZINC – helpful for Thyroid patients

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here