एक्सप्रेस में ३ डिब्बे बढाएं

उदयपुर, । रेलवे द्वारा आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिये कोटा-उदयपुर-कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस (०१ ट्रिप) रेलगाडी का संचालन किया जा रहा है।*

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि गाडी संख्या ०९८०१, कोटा-उदयपुर परीक्षा स्पेशल रेल सेवा शुक्रवार को कोटा से ९.३० बजे रवाना होकर १०.१० बजे बूंदी, ११.३० बजे मांडलगढ, रात्रि १२.५० बजे चन्देरिया, २.१५ बजे मावली एवं ३.१० बजे राणाप्रतापनगर होते हुए ४ बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९८०२, उदयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेल सेवा शनिवार को उदयपुर से प्रात: ८.१० बजे रवाना होकर ८.१८ बजे राणाप्रतापनगर, ९ बजे मावली, ११.४० बजे*चन्देरिया, १ बजे मांडलगढ एवं २.१० बजे बूंदी होते हुये ३.४० बजे कोटा पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल रेल सेवा में १ थर्ड एसी, ५ द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं ९ द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों सहित कुल १७ डिब्बे होगें।

डिब्बों में अस्थाई ब$ढोतरी : जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में ३ डिब्बे बढाये गये।

रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस गाडी के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी की गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या ०९७२१/०९७२२, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में ३०.०४.१३ तक १ सैकण्ड मय थर्ड एसी एवं २ द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।

Previous articleपुलिस कर्मियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
Next articleराजस्थान के मान व सम्मान को बढाने के लिए सुराज संकल्प यात्रा : वसुंधरा राजे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here