kuwait-shia-mosque-blast21

कुवैत में राजधानी कुवैत सिटी में एक शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं, कुवैत के गृह मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.

गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि 202 लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

हमला जुमे की नमाज़ के दौरान अल-सवाबर में इमाम सादिक़ मस्जिद पर हुआ.

ये कुवैत सिटी के पूर्व में एक व्यस्त इलाका है..

हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह – नज्द प्रॉविंस- ने ली है. इस्लामिक स्टेट ने इस तरह के हमले इससे पहले पड़ोसी सऊदी अरब और यमन में किए हैं.

कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबर-अल-मुबारक-अल-सबाह ने कहा कि हमला राष्ट्रीय एकता पर किया गया है. उन्होंने कहा, “लेकिन ये उनके लिए बहुत मुश्किल है और हम बहुत ज़्यादा मज़बूत हैं.”

हमले के चश्मदीद कुवैती सांसद खलील अल-सलीह ने रॉयटर्स से कहा कि मस्जिद में 2,000 लोग थे.

उन्होंने रॉयटर्स को बताया, “आत्मघाती हमलावर युवा था. वो प्रार्थना कक्ष में तब पहुंचा जब लोग सज्दे में थे, उसने देखा…वो करीब 20 साल का होगा, मैंने उसे अपनी आंखों से देखा.”

kuwait-shia-mosque-b kuwait-shia-mosque-blast_1 kuwait-shia-mosque-blast1 kuwait-shia-mosque-blast4 kuwait-shia-mosque-blast6 kuwait-shia-mosque-blast7 kuwait-shia-mosque-blast8

 

Previous articleललित लक्ष्मी विलास पैलेस में “टैक्स मेक्स” फ़ूड फेस्टिवल शुरू
Next articleफेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने पर मिलेगा पैसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here