रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़

IMG_1098’रिलायंस मार्ट’ के शुरू होते ही शहरवासी उमडे

यातायात पुलिस को संभालनी पडी कमान

आने वाले दिनों में बडी समस्या रहेगी शहर यातायात के लिए

उदयपुर, शहर के आयड पुलिया पर गत दीपावली से औपचारिक रूप से शुरू हुआ ’लेकसिटी मॉल’ शहरवासियों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। अभी तो यह मॉल पूरी से शुरू भी नहीं हुआ और यातायात को लेकर पुल के दोनों और जाम लगने लगा है। शनिवार को यह स्थिति मॉल के बाहर देखने को मिली। बेतरतीब तरीके से वाहनों के मॉल में घुसने के कारण पुल के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जब इसकी सूचना यातायात पुलिसकर्मियों को मिली तो करीब चार पुलिसकर्मियों ने यातायात व्यवस्था को संभाली परंतु मॉल के अंदर व बाहर आने-जाने वाले वाहनों के बेतरतीब रूप से निकलने के कारण ट्रापि*क पुलिस भी करीब २० मिनट तक इस व्यवस्था को संभाल ना सकी।

जानकारी के अनुसार गत नवम्बर में दीपावली पर्व के समीप लेकसिटी मॉल की औपचारिक शुरूआत हुई। इसके पश्चात विगत दो माह पूर्व यहां पर ’आइनोक्स’ सिनेमा चालू हुआ जिसके पश्चात से ही आए दिन शहरवासियों को यातायात की समस्या से जूझना पड रहा है। पुल के दोनों ओर लंबी कतारें के कारण करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फसे रहते है। इसी मॉल में आज रिलायंस मार्ट का शुभारंभ हुआ। इसके चलते मॉल में शहरवासियों की भीड यकायक बढने लगी। परन्तु मॉलकर्मियों एवं यातायात व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों इस व्यवस्था को संभाल नहीं पाए एवं शाम करीब ७ बजे आयड पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा मॉल में आने-जाने वाले वाहनों का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड रहा है। अभी तो इस मॉल की औपचारिकता हुई यदि यह मॉल पूर्णरूप से चालू हो जाएगा तो शहरवासियों के लिए यहां से निकलना भी दुभर हो जाएगा।

IMG_1100

मॉल की खामी: शहर के बीच बने लेकसिटी मॉल की सबसे बडी खामी उसकी पार्किंग व्यवस्था है। जिस तरीके से पार्किंग की व्यवस्था मॉल द्वारा उससे आने वाले दिन ट्राफिक की बडी समस्या सामने आएगी। पहले ही शहर की ट्राफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं है और इस मॉल के शहर में आने से एक और समस्या ट्राफिक पुलिस के सामने खडी हो गई। मॉल द्वारा दुपहिया वाहनों के पार्किंग के लिए जहां बांये हाथ की तरफ व्यवस्था की गई वहीं चार पहिया वाहनों के लिए बांये हाथ की ओर पार्किंग स्थल है। शहरवासी जब २० मिनट तक यह जाम नहीं खुला तो इसकी सूचना ट्राफिक पुलिस को दी गई ट्र्रापि*क पुलिस के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच व्यवस्था को संभाला परन्तु मॉल के अंदर एवं बाहर आने वाले वाहनों के बेतरतीब रूप से निकलने से उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पडी।

सडक पर पार्क होने लगे वाहन व टेम्पो: मॉल के शुरू होने के पश्चात मॉल के बाहर कई वाहनधारी अपने वाहनों को खडा कर जाते है वहीं मॉल घुमने आने वाले शहरवासी कभी-कभी टेम्पो का उपयोग भी करते है जिससे मॉल के बाहर खडे वाहनों एवं टेम्पों ने भी इस सडक को संकरा कर दिया है। आने वाले समय में यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो शहर के लिए यह एक विकराल समस्या साबित होगी।

IMG_1089

 

Previous articleवसुंधरा की सभा में मोदी ने बजाया ढोल!
Next articleविरोधियों को मंच पर देख विचलित हुए कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here