वकीलों ने पिटा पुलिस सिपाही को और पुलिस अधिकारी मूक दर्शक बन हाथ बांधे खड़ा रहा

Date:

उदयपुर, हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता शुक्रवार को खुली गुंडागर्दी पर उतर आये और कोर्ट परिसर में अपनी मनमानी करते हुए तिन पुलिस कर्मियों के साथ जम कर गाली गलोच कर मारपीट करते रहे यहाँ तक की धक्के दे कर कोर्ट परिसर से बहार तक खदेड़ा और भूपाल पूरा थाना अधिकारी मूक दर्शक बन अपने सिपाही को पिटते हुए और धक्के खाते हुए देखते रहे ।

police

जयपुर में पुलिस द्वारा वकीलों पर किये गए लाठीचार्ज की आग उदयपुर पहुच गयी और वकील खुली गुंडा गर्दी करते हुए कोर्ट परिसर में अपना ही साम्राज्य जमाये पुलिस कर्मियों से मारपीट तक कर डाली ।शुक्रवार को अम्बामाता थाने पर तैनात एएसआई मांगीलाल किसी कार्य वश न्यायलय में एक सिपाही के साथ आये जहाँ पर हड़ताल पर उतरे अधिवक्ताओं ने मांगी लाल और और साथ में आये सिपाही को घेर लिया तथा कोर्ट परिसर से बहार जाने के लिए दबाव बनाते हुए नारे बजी करने लगे इस पर ए एस आई मांगीलाल ने कहा की में सरकारी काम से न्यायलय में आया हु और में वो कार्य कर के चला जाउगां इस पर वकील भड़क गए और मांगीलाल व्मा वकीलों के बिच की तू तू मै मै माँरपीट में बदल गयी वकीलों ने मांगी लाल को पीटना शुरू कर दीया मांगीलाल ने जेसे तेसे खुद को बचते हुए कोर्ट रूम में घुस कर अपनी जान बचायी इसी दौरान मोके पर आये एक कांस्टेबल संग्राम सिंग के साथ भी मारपीट करने के लिए दौड़े तो उसने भी मोके से भाग कर अपनी जान बचाई इधर मांगीलाल को कोर्ट रूम से बहार निकाल कर कोर्ट परिसर से बहार तक दौड़ाया मौके पर आये भूपाल पूरा थाना अधिकारी सतीश मीना और उनके साथ देवेन्द्र कांस्टेबल व् एक दो तिन सिपाही और थे जब वे मांगी लाल को वहां से ले जाने आये तो एक बार अधिवक्ता फिर आक्रोशित हो गए और कोर्ट परिसर में पुलिस को नहीं घुसने देने की बात कहने लगे थाना अधिकारी सतीश मीणा के साथ आये सदा वर्दी में कांस्टेबल देवेन्द्र से उलझ गए व् कोर्ट गेलेरी में ही उसकी जम कर पिटाई की अपने सिपाही को पिटते हुए भूपाल पूरा थाना अधिकारी मूक दर्शक बन कर देखते रहे ।

बार एसोसिएश्न अध्यक्ष भरत जोशी व् अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बिच बचाव कर इन सिपाहियों और अधिकारीयों को बचाया और सब को कोर्ट परिसर से बहार निकाला, बहार जाते जाते भी वकीलों ने पुलिस वालों को गाली गलोच करते हुए धक्के दे कर बहार निकालने की कोशिश की ।

वकीलों के खिलाफ भूपाल पूरा थाने में शांति भंग और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया इधर बार के अध्यक्ष भरत जोशी का कहना है की कोर्ट में पिछले दिनों चल रही हड़ताल के दौरान पुलिस कर्मी आकर चालान पेश कर रहे है हमने कोई रोक टोक नहीं की । आज मामूली बात पर अम्बामाता थाने के ए एसआई मांगी लाल ने गाली गलोच दे कर बात की जिससे बात बिगड़ गयी । अधिवक्ता चाहते है की बात आगे नहीं बड़े और पुलिस और न्याय पालिका दोनों ही समाज के दो सतम्भ हे जिन्हें साथ हो कर काम करना पड़ता है कोशिश करेगे की बात आगे नहीं बड़े ।

police1

 

थाना अधिकारी मूक दर्शक बन कर देखते रहे ।

इस सारे मामले में भूपाल पूरा थाने के थाना अधिकारी सतीश मीणा मूक दर्शक बन कर देखते रहे जब उन्हें ए एस आई के साथ मारपीट की सुचना लगी तो वो तिन सिपाहियों के साथ कोर्ट में पहुचे कोर्ट पहुचने पर डरे हुए इतने थे की कोर्ट परिसर में आने से ही इनकार कर दिया जब बार एसोसिएशन अध्यक्ष भारत जोशी उन्हें आश्वासन दे कर अन्दर ले गए तो वह भी अपने थाने की सिपाही देवेन्द्र को वकीलों के हाथों पिटते हुए देखते रहे और सिपाही ने उनको मदद भरी नज़रों से देखा भी लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की अध्यक्ष भारत जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने बिच बचाव किया । यहाँ तक की उन्हें धक्का दे कर कोर्ट से बहार निकालते रहे लेकिन थाना अधिकार ने न तो कोई आवाज़ उठाई ना ही अपने उच्च अधिकारीयों को सुचना दी और न ही कोई और जाब्ता मंगाया ।

 

 

http://youtu.be/iD1sWyR19v0[youtube link=”http://youtu.be/iD1sWyR19v0″ width=”590″ height=”315″]

1 COMMENT

  1. akhtar ji biased news kyu publish kar rahe ho.mangilal media ko bula kar hero bananaa chah rahaa tha aur vakilo ko dekh lene ki dhamki de rahaa tha aur vo chalan pesh kar khud muljimo ki jamanat pesh kar rahaa tha.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

онлайн – Gama Casino Online – обзор.1604

Гама казино онлайн - Gama Casino Online - обзор ...

Pin Up – Azrbaycann n yax kazinosu Rsmi sayt.4429 (3)

Pin Up - Azərbaycanın ən yaxşı kazinosu | Rəsmi...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.1730 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.182 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...