लगातार लम्पी के बढ़ते केस को देखते हुए हाल ही में प्रतापगढ़ से भी कई सारे मामले सामने आए है। जहा लम्पी से जिले में कुल 591 पशु संक्रमित हुए है। जिले में लम्पी संक्रमण का विस्फोट हुआ है ऐसे में संक्रमित पशुओं की संख्या बढ़कर 2627 हो गई है इसके साथ कई सारे पशुओं की मौत भी हो गई है। मौत का आंकड़ा अब 32 तक पहुँच चूका है। अगर बात की जाए सितम्बर माह की तो एक तारीख से अब तक में एक ही दिन में 500 से ज्यादा संक्रमित पशु मिले है। वही एक दिन में 4 से ज्यादा पशुओ की मौत के मामले भी सामने आ रहे है।
लगातार इतने मामले सामने आने के बावजूद भी सरकार प्रतापगढ़ को संक्रमण के मामले में अन्य जिलों के मुकाबले कम आंक रही है। यह संक्रमण प्रतापगढ़ जिले में फैलते फैलते अब तक पुरे उपखण्ड में फ़ैल चूका है। अगस्त माह तक बिमारी का संक्रमण कम था पर देखते ही देखते यह मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल राहत की बात यह है की सभी गौशाला अबतक सुरक्षित है,भामाशाह और गौ प्रेमियों की मदद से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही उपचार की वजह से जिले में 95 मामले रिकवर के भी आ रहे है।

Previous articleप्रतापगढ़ जिले में डोल ग्यारस
Next articleक्या आपको पता है नामीबिया से इन चीतों को आखिर भारत क्यों लाया जा रहा है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here