saifRPJHONL023151020141Z17Z42 PMबॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने “लव जेहाद” पर मचे बवाल पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि हिंदू और मुस्लिम के बीच शादी होना जेहाद नहीं है।

उन्होंने लिखा है, “मैं एक खिलाड़ी का बेटा हूं, इंग्लैंड, भोपाल, पटौदी, दिल्ली और मुंबई में पला बढ़ा हूं। मैं हिंदू या मुसलमान होने से ज्यादा एक भारतीय हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोनों ही हूं। मैं लोगों पर या देश और गांव में सांप्रदायिकता पर टिप्पणी के लिए नहीं लिख रहा हूं, इसके पीछे कारण वह एक मुद्दा है जो मेरे दोस्तों और उनके परिवार से जुड़ा है।”

मां-बाप की शादी का जिक्र
उन्होंने लिखा है, “जब मेरे मां-बाप ने शादी करने का फैसला किया था तो यह किसी के लिए आसानी से मानने वाली बात नहीं थी। राजशाही परिवार के अपने मसले थे और ब्राह्मण परिवार के अपने। वास्तव में दोनों तरफ के अतिवादी लोगों से जान का खतरा था। लेकिन तब भी शादी हुई। हम लोग असल जिंदगी की प्रेम कहानी के बीच बडे हुए, हमारे अपने बड़ों ने प्यार के लिए शादी की, परंपराओं के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हुए। हमलोगों को इस बात में विश्वास है कि ईश्वर एक है पर उसके नाम कई हैं।”

करीना कपूर से शादी
“जब मैं और करीना ने शादी की तब भी वैसे ही जान के खतरे थे। इंटरनेट पर लोग लव जेहाद को लेकर बेतुकी बातें कर रहे हैं। हम लोग उस धर्म या आध्यात्मिक बातों को मानते हैं, जिसमें हमारा विश्वास है। हम दोनों उनके बारे में बातें करते हैं और एक दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे बच्चे भी ऎसा ही करेंगे।”

“मैंने चर्च में प्रार्थना की है और करीना के साथ समारोह में शामिल हुआ हूं, जबकि वह दरगाह पर माथा टेकती हैं और मस्जिद में इबादत करती हैं। जब हमलोगों ने अपने नए घर में प्रवेश किया तो हमने हवन भी कराया और कुरान का पाठ भी हुआ। एक पंडित ने पवित्र जल में छिड़के।”

मुस्लिमों से शादी करने से क्यों डरते हैं लोग
“मुझे पता है कि अच्छे लोग अपनी बेटियों की शादी मुस्लिमों से करने से डरते हैं। वे बेटी के धर्मातरण, जल्द तलाक और अनेक विवाह जैसी बातों से डरते हैं क्योंकि यह लड़कियों से ज्यादे लड़कों के फेवर में है। नि:संदेह ये बातें पुरानी हो चुकी हैं। इस्लाम को सबसे ज्यादा आधुनिक होने की जरूरत है और स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए बदलाव जरूरी है। हमें अच्छाई औरी बुराई के बीच फासले के लिए आवाज उठाने की भी जरूरत है।”
“”लव जेहाद” क्या होता है”
“सबसे अच्छी खबर तो यह है कि किसी को शादी करने के लिए अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं होती है। भारत तो हिंदू, मुस्लिम और कई धर्म से मिलकर बना है। आधुनिक भारत में सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि हम अपने इतिहास को भूलते जा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि “लव जेहाद” क्या होता है। देश में यह एक जटिल समस्या पैदा कर दी गई है।”

आदाब और नमस्ते करना एक साथ सीखा
“मुझे अंतरजातीय विवाहों के बारे में पता है क्योंकि मैं भी उनमें से ही एक का बेटा हूं और मेरे बच्चे भी वैसे ही होंगे। अंतरजातीय विवाह जेहाद नहीं है। अ ंतरजातीय विवाह भारत है, भारत मिले जुले समाज का एक रूप है। अंबेडकर ने भी कहा है कि जातीवाद को अंतरजातीय विवाह से खत्म किया जा सकता है। इन विवाहों से ही भविष्य के सच्चे भारतीय देश को सही दिशा में आगे ले जा सकते हैं। मैं भी अंतरजातीय विवाह का ही प्रमाण हूं। मेरे पूरी जिंदगी में ईद, होली, दीवाली के रंग भरे पडे हैं। हमे एक ही साथ आदाब और नमस्ते करना सिखाया गया है।”

एक दूसरे से प्यार करने की जरूरत
सैफ आगे लिखते हैं, “यह दुख की बात है कि धर्म को मानवता और प्यार से ज्यादा अहमियत दी जाने लगी है। मेरे बच्चे जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन उनका रहन सहन एक हिंदू की तरह है। अगर वह बौद्ध धर्म अपनाना चाहें तो मेरा आर्शीवाद उनके साथ है। हम लोग मिश्रित हैं, यह महान देश हमारा है। ये तो हमारी अपनी दूरियां हैं जिससे हमे यह एहसास दिलाता है कि हम क्या हैं। हमे इससे आगे बढ़कर सोचने की जरूरत है, हमें दूसरों को स्वीकार करने, उसका सम्मान करने और एक दूसरे से प्यार करने की जरूरत है।”

“मुझे लगता है कि पूरे देश के लोगों के लिए एक ही कानून होना चाहिए, सबसे लिए एक ही नागरिक आचार संहिता होनी चाहिए। हम सबको एक राष्ट्र के तौर पर सोचना चाहिए। सभी धर्म उसके बाद आने चाहिए। हम अपने बच्चों को ईश्वर और उसके हजारों नामों के बारे में बताएं लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि उनको यह भी बताएं कि वह अपने साथ वाले शख्स को सम्मान दे और प्यार करें। यह काफी महत्वपूर्ण है।”

Previous article‘सखी’ व ‘मर्यादा’ अभियान, हिन्दुस्तान जिंक की एक अदभुत पहल
Next articleबेटी का सिर काटने वाला दोषी करार, सजा का ऎलान आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here