लव ट्रायंगल में उलझ एक लड़की ने किये दूसरी के फ्लेट में घुस किये चाक़ू से वार

Date:

पोस्ट न्यूज़। लव ट्राएंगल और शोहरत के चकाचोंध में डूबे दिन दहाड़े एक युवती ने अपनी पुरानी मित्र रही एक युवती की बहन पर चाकुओं से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी युवती का आरोप कि अपने मंगेतर को मोह जाल में फांस रही है जबकि घायल युवती की बहन का कहना है कि मेरी बढ़ती शौहरत नहीं देख पाई और उसे रास्ते से हटाने के लिए उसके फ्लेट पर पंहुच गई। बहरहाल घायल युवती का इलाज शहर के एम.बी.चिकित्सालय में जारी है। वहीं पुलिसने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है।
सुखेर थाना क्षेत्र कृष्णा काॅम्प्लेक्स में रहने वाली नवोदित माॅडल लायरा उर्फ रोमा बजाज के फ्लेट पर शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे गोवर्धन विलास में रहने वाली हिना खान पंहुची। जैसे ही हिना खान ने दरवाजा खटखटाया तो लायरा बजाज के मामा की लड़की प्रियंका मीणा आई । गुस्साई हिना ने प्रियंका से उलझते हुए लायरा के बारे में पूछा,जब हिना को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हिना ने चाकू से प्रियंका के गर्दन और हाथ पर हमलाकर कई वार कर दिए। जब घायल प्रियंका चींखने लगी तो लायरा कमरे से निकलकर बाहर आई। बाद में हिना खान उसकी तरफ भी चाकू लेकर दौड़ी तो लायरा ने कमरा अंदर से बंद कर दिया और बालकनी में जाकर चिल्लाने लगी। सोसायटी के लोग इकट्ठा होते इससे पहले हिना मौके से फरार हो गई। बाद में लायरा अपनी घायल बहन को लेकर अस्पताल पहंची । लायरा ने मिडियाकर्मियों को बताया कि कुछ दिनों में उसकी ‘अधूरा इश्क’’ नामक एलबम लांच होने वाली है। पिछले एक वर्ष से वह मुम्बई में ही रहकर माॅडलिंग का काम कर रही है। कई फिल्मी कलाकारों और माॅडल्स के साथ शेयर किए गए फोटो देखकर हिना ने कई बार उसे अपशब्द कहे। इससे पहले भी दोनो के बीच गोवर्धनविलास थाने में रिपोर्ट लिखवाने के बाद आपसी समझौता हुआ था,लेकिन लायरा की बढ़ती शौहरत हिना को खल गई और वह उसे ठिकाने लगाने के मानस से शुक्रवार को उसके फ्लेट पर पंहुच गई। इसके विपरीत आरोपी हीना खान का कहना है कि प्रियंका उसके निंबाहेड़ा निवासी मंगेतर से बातें करती हैं और उसके साथ घूमने भी जाती है। इसको लेकर हिना ने पहले गोवर्धन विलास थाने में भी एक रिपोर्ट दी गई थी। लेकिब शुक्रवार सुबह हिना ने प्रियंका के फ्लेट पर जाकर उस पर हमला कर दिया।
सुबह ग्यारह बजे हुई घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरन्त मौके पर पंहुची और कुछ ही देर में आरोपी हिना खान को हिरासत में ले लिया। पड़ताल में लगी पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। लेकिन पुलिस हर पहलू को गंभीरता से लेकर आने अनुसधान में जुटी हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Mr Green Local casino: 2025 Greatest Bonuses in addition to 30 Free Revolves

ContentCommon 100 percent free RevolvesMr Environmentally friendly Fee ActionsSoftwareMr...

Mr Eco-friendly Casino Cstep one,two hundred Incentive, Free Spins to possess Canada

PostsCustomer supportThe length of time Create Distributions Capture during...

100 percent free Spins The real wild gambler slot for money deal Money Claim 20, fifty, Mature Revolves & Victory

ArticlesWagering Specifications - wild gambler slot for moneyWhat are...