मार्च के पहले दिन ही आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। होली के मौके पर रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों पर कटौती की गई है। बिना सब्सिडी वाला LPG गैस सिलेंडर गुरुवार से 78.50 रुपए और सब्सिडी वाला 2.52 रुपए सस्ता हो गया। वहीं विमान ईंधन के दाम तकरीबन एक प्रतिशत बढ़ गए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाला 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 1 मार्च से 689 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 736 रुपए थी।

घरेलू इस्तेमाल का सब्सिडी वाला रसाई गैस सिलेंडर आज से 495.63 रुपए की जगह 493.09 रुपए का मिलेगा। वाणिज्यिक इस्तेमाल वाला 19 किलोग्राम का सिलेंडर भी 78.50 रुपए सस्ता हुआ है। इसकी कीमत 1,308.50 रुपए से घटकर 1,230 रुपए हो गई है।

देखिये विडियो

 

आपको बता दें कि नवंबर 2017 के बाद पहली बार रसोई गैस की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया गया है। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है।

जयपुर उदयपुर संभाग सहित राज्य के अन्य ज़िलों से मिली प्रतिक्रियाओं में लोगों ने इसे राहत देने खबर बताया है। वैशाली नगर निवासी साकेत गोयल ने कहा कि इस खबर सुनाने के लिए हमेशा ही इंतज़ार रहता है।

Previous articleबिना लाईसेन्स-हेलमेट के स्कूटी चलाने के लिए माता-पिता भी ज़िम्मेदार-पवन कौषिक
Next articleउड़ा गुलाल चेहरा हुआ पिला और लाल, चड़ा मस्ती का रंग, मस्तानों की टोली निकली हो के मलंग – खुशियों से मनाई होली ( PHOTO )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here