Photo-1‘मेक इन इंडिया’ के तहत महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ऐतिहासिक पहल
विरासत संरक्षण के क्षेत्र में संग-संग काम करेंगे मेवाड़ और फ्रांस, प्रतिनिधि पहुंचे उदयपुर
उदयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश-विदेश व्यापी परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ के तहत फ्रांस एवं उदयपुर के मध्य पर्यटन, विरासत संरक्षण, शिक्षा, इतिहास, शोध, शिल्प कला एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे बहुउद्देशीय योजनाओं के तहत महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर एवं फ्रांस की संस्था नेशनल डोमेन ऑफ शीमोड ने कार्यकलाप शुरू किया है।
सोमवार को फ्रांस से यहां उदयपुर पहुंचे नेशनल डोमेन ऑफ शीमोड के जनरल डायरेक्टर जीन डी’ हौसनविल एवं मिशन के इंचार्ज मरीयन ह्यूग्स ने फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट की एवं सिटी पैलेस का भ्रमण किया।
फाउण्डेशन की इकाई जॉइंट कस्टडियन इनिशिएटिव की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृंदा राजे सिंह ने बताया कि फाउण्डेशन के अधीन संचालित सिटी पैलेस म्यूजियम एवं इसकी अन्य ऐतिहासिक पर्यटन इकाई पर दोनों संस्थाएं अध्ययन करेंगी एवं मेवाड़ की लोककला, वास्तुकला, शिल्प कारीगरी, पारंपरिक परिधान, रंग, त्यौहार, खान-पान, शोध कार्य के साथ विरासत संरक्षण पर रिपोर्ट तैयार करेंगी। फाउण्डेशन फ्रांस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं का अध्ययन कर यहां पर उनकी उपयोगिता एवं मेवाड़ में होने वाले कार्यक्रमों एवं शोध कार्यों की फ्रांस में उपयोगिता के लिए एक मंच का कार्य करेगा।
इस संबंध में पूर्व में हुए समझौते के तहत आगामी समय में फ्रांस से पर्यटन, शिक्षा, पर्यावरण, झील, खेल, कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेषज्ञ यहां उदयपुर आएंगे और यहां के चयनित प्रतिनिधि फ्रांस जाकर शोध करेंगे। सोमवार को सिटी पैलेस भ्रमण के दौरान फ्रांस के दोनो अतिथियों ने फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ सहित फाउण्डेशन के अधिकारियों से भी भेंट की।

Previous articleसुविवि तथा कोलम्‍बो विश्वविद्यालय के बीच शैक्षिक आदान प्रदान के लिए एमओयू
Next articleविद्यापीठ – छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छ भारत की शपथ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here