नगर हुआ महावीरमय

Date:

mahaveer jayanti

उदयपुर । भगवान महावीर के 2615वां जन्म कल्याणक महोत्सव शहर भर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। पूरा शहर महवीरमय हो गया। शहर के विभिन्न चौराहों, गली-मोहल्ले आदि की विशेष सजावट की गई। हर ओर भगवान महावीर और शोभायात्रा के झंडे लहरा रहे थे । सकल जैन समाज और उसके विभिन्न संगठन द्वारा सुबह प्रभातफेरी भी निकाली गयी।
भगवान महावीर के 2615वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर झीलों की नगरी भगवान महावीर के आदर्शों और संदेशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा सुबह 8.30 बजे नगर निगम परिसर से तपोनिधि अलंकरण जीवनसिंह लीलादेवी मेहता के ध्वजा रोहण से शुभारम्भ हुआ । शोभायात्रा टाउनहॉल लिंक रोड से रवाना होकर बापू बाजार, देहलीगेट, भूपालवाड़ी, सिंधी बाजार, मुखर्जी चौक, मार्शल चौराहा, सूरजपोल होते हुए फतह स्कूल पहुंची। यात्रा का विभिन्न समाज और संगठनोपन द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।

mahavir jayanti2

शोभायात्रा के आरंभ में जैन ध्वज से सजी धजी एस्कॉर्ट थी। इसके पीछे बच्चे स्केटिंग करते आगे बढ़ रहे थे। शहनाई वादक भक्ति धुनें बिखेरते चल रहे थे। शोभायात्रा में सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम के साथ पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, भगवान महावीर के 5 महाव्रत, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, जल संरक्षा, सेवा एवं परोपकार, नशामुक्ति तथा शाकाहार से सम्बन्धित झांकियां सजी हुई थी।
कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि सम्पूर्ण जुलूस की व्यवस्था जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ने संभाली। सभी पदाधिकारियों को वॉकी टॉकी दिए गए थे जिन्होंने रास्ते भर जुलूस की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा। शहर के सभी मुख्य मुख्य चौराहों पर शहर के टेंट हाउस की ओर से भव्य सजावट की गई । रास्ते में स्वाागत द्वार लगाए गए थे । रास्ते में स्टॉलें लगाकर शीतल पेय, मिल्क रोज, छाछ आदि का वितरण किया गया ।

mahavir jayanti1 mahavir jayanti3

मुख्यसंरक्षक फत्तावत ने बताया कि शोभा यात्रा के बाद फतह स्कूल में हुआ सम्मान समारोह में समाज के विशिष्ट लोगों को 2016 के अलंकरणों से नवाजा गया। इसमें सूरत के मिलन एम शाह को समाज भूषण, सूरत के धनपतराज जैन को समाज गौरव, गोगुंदा के व्यवसायी शांतिलाल दिनेश कुमार हर्षकुमार मेहता को समाज रत्न, भारतीय जैन संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संप्रति सिंघवी को समाज विभूति, कोयम्बटूर के प्रमोद सामर को समाज निधि, पूर्व महापौर रजनी डांगी को नारी गौरव, युवा व्यवसायी अौर सीए डॉ. महावीर चपलोत को युवा रत्न और युवा उद्यमी नितुल चंडालिया को युवा गौरव सम्मान से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“популярный Игровой Автомат Компании Pg Soft

Играть В Слот могущество Леприкона От Pg Soft >...

Glory Casino Bangladesh: Play Online And Win On Official Site

Legal Online Gambling With 100% Welcome BonusContentWithdrawal Period At...

Spela Trots Spelpaus Juni 2025

Guide Till Sveriges Bästa Casino Online 2025ContentLista På Casinon...

Step-by-step Mostbet İndir Guide for Quick Mobile Setup

Step-by-step Mostbet İndir Guide for Quick Mobile SetupMostbet tətbiqini...