photoउदयपुर। झीलों की नगरी में महिला समृद्धि बैंक की सातवीं शाखा हिरणमगरी का शुभारंभ रविवार को एक भव्य समारोह में हुआ।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि बैंक शाखा का उद्घाटन पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास सेवक गुलाबचंद कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवक राजेन्द्रसिंह राठौड़, सहकारिता सेवक अजयसिंह किलक ने किया। विशिष्ट अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, नानालाल अहारी, दलीचंद डांगी, महापौर रजनी डांगी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष तखतसिंह शक्तावत, वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, कुंतीलाल जैन, पारस सिंघवी, चन्द्रसिंह कोठारी आदि थे। सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता, पगड़ी, शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया।
बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि महिला समृद्धि बैंक सहकारी होते हुए भी राष्ट्र्रीयकृत एवं निजी बैंकों की तुलना में कहीं पीछे नहीं है। बैंक में आधुनिक साधन सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बैंक के लेखे प्रदर्शित करते हुए बताया कि बैक की कुल जमाएं 74 करोड़ हो गई है। मार्च 2014 का लाभ 1.24 करोड़ रुपए रहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत ने बताया कि अरबन बैंक्स के छोटे छोटे कार्य समय पर पूरे किए जाएं ताकि बैंक गति पकड़ सकें। मुख्य अतिथि कटारिया ने कहा कि बैंक ने राजकीय विद्यालयों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित करने एवं समाज की जरूरतमंद बेरोजगार बहनों को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की है। अध्यक्षता करते हुए सहकारिता सेवक अजयसिंह किलक ने कहा कि सहकारिता एवं समृद्धि का सशक्त उदाहरण यह बैंक है। इसकी प्रामाणिकता को देखते हुए हर जिले में महिला बैंक खोलने के प्रयास किए जाएंगे। अतिथियों का शब्दों से स्वागत विद्या किरण अग्रवाल ने किया।
समारोह में निदेशक प्रणिता तलेसरा, कांता लोढ़ा, कमला लसोड़, माधुरी जैन, विमला मूंदड़ा, मनीषा अग्रवाल, सुनीता मांडावत, मीनाक्षी श्रीमाली, अंतिमा जैन सहित गणमान्य नागरिक व ग्राहक भी मौजूद रहे।

Previous articleचंद गुंडों से सैकड़ों लोग परेशान !
Next article10 मिनट तक गिड़गिड़ाया लड़का, पत्थर लगने पर बाघ ने मार डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here