उदयपुर, कई दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को लेकसिटी में बादल ऐसे बरसे कि बारिश की झड़ी लग गई।बिजली की कडकडाहट के साथ दो घंटे तक बारिश झमाझम बरसी मुख्य बाजारों की सड़कें जल मग्न हो गयी । बादलों के झूम के बरसने से मौसम मन मस्त होने के साथ ही कई दिनों का इंतजार भी खत्म हो गया।
3611_1
तेज उमस व गर्मी के चलते शहरवासियों को सुबह से ही तेज बारिश की उम्मीद थी। दोपहर होते होते कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। उसके बाद शाम होते होते शहरभर में बारिश की झड़ी लग गई।
कई दिनों बाद हुई तेज बारिश से शहर की कई सड़कें ताल तलैया बन गई। नालियां उफनती दिखी तो कई दुपहिया वाहन पानी में बीच राह ठप पड़ते नजर आए। बारिश का क्रम इतना तेज था कि वाहन चालकों को आगे बढऩे अपने वाहन की हेड लाइट ऑन करनी पड़ी।शाम को ४ बजे काले घने बादल इतने जोर से बरसे और घटाओं से अँधेरा सा चा गया ।
थोड़ी बहुत परेशानी के बावजूद आमजन को इस बात का सकुन मिला कि आज आखिर बादलों में मेहरबानी बरसा दी। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हुई।
एक दिन पहले हुई रिमझिम बारिश के बाद उमस और गर्मी बढ़ गई थी। लोग परेशान थे। आकाश में छाए बादलों से फिर बरसने की उम्मीद थी, लेकिन दोपहर तक बारिश नहीं हुई।
अचानक आकाश में काली घटाएं उमड़ी। मल्ला तलाई और सज्जनगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश हुई। कुछ देर के लिए लोग रुके।

3683_6 3626_2 3664_4

Previous articleCan You Send Me Back To The School?….
Next articleतीर्थयात्रा के लिए निकाली गई लॉटरी, 13 अगस्त को रवाना होगी पहली ट्रेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here