अगर आपके पास वोडाफोन या एयरटेल का सिम है, तो आपके लिए काम की खबर है. देशभर में वोडाफोन और एयरटेल के कई कनेक्शन आने वाले हफ्तों में काम करना बंद कर सकते हैं. कंपनियां 20 करोड़ से ज्यादा लोगों के कनेक्शन बंद करने वाली हैं.

पोर्ट के मुताबिक, जो लोग अपने फोन पर हर महीने 35 रुपए से कम का रीचार्ज करते हैं, उन्हें दूसरा नंबर लेना होगा.

इन दोनों कंपनियों ने ये फैसला अपना Average Revenue per user यानी प्रति व्यक्ति कमाई को बढ़ाने के लिए लिया है.

रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां पहले ही भारी दबाव में हैं. जियो के सस्ते ऑफर के बाद कंपनियों को भी कॉम्पि‍टीशन में बने रहने के लिए भारी छूट देनी पड़ी, जिससे ज्यादातर बड़ी कंपनियों की प्रति व्यक्ति से इनकम में भारी गिरावट आई और वो उससे उबरने की कोशिश कर रही हैं.

जियो पहली टेलीकॉम कंपनी थी, जिसने फोन कॉल को भी फ्री कर दिया था, जिसको देखते हुए बाकी कंपनियों को भी फोन कॉल फ्री करने का फैसला करना पड़ा. टेलीकॉम इंडस्ट्री को इन फैसलों से काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें देखें

: दरअसल वोडाफोन और एयरटेल के करीब 15 और 10 करोड़ यूजर 2G सिम का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए अब तक 2G पर ही टिके हैं, क्योंकि उन्होंने अपना कनेक्शन अपग्रेड नहीं कराया. ये लोग कंपनियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

हमारे पास करीब 33 करोड़ कस्टमर हैं. लेकिन अगर आप प्रति व्यक्ति इस्तेमाल को देखें, तो करीब 10 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनमें ये बहुत कम है. इसमें से ज्यादातर कनेक्शन हमारे हिस्से में टेलीनॉर के अधिग्रहण के वक्त आए थे.
गोपाल विट्टल, MD और CEO, भारती एयरटेल

4G और 5G के जमाने में कंपनियां आने वाले वक्त में 2G को खत्म करना चाहती हैं.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इन 25 करोड़ यूजर्स में से ज्यादातर ड्युअल सिम फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि एक सिम को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, दूसरो को छोटे रीचार्ज कर कॉलिंग के लिए.

टेलीकॉम कंपनियों के पिछले फाइनेंशियल नतीजों के मुताबिक, प्रति व्यक्ति से आय के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी जियो है, जिसे 131 रुपए की कमाई होती है, वहीं दूसरे नंबर पर एयरटेल है, जिसे 101 रुपए की कमाई होती है. आइडिया और वोडाफोन को सिर्फ 88 रुपए प्रति यूजर की कमाई हो रही है.

Previous articleअमित शाह व डीजी वंजारा तुलसीराम प्रजापति हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता: मुख्य जांच अधिकारी
Next articleराजस्थान में 5 पांच दिन में 10 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, जानिए कहां-कहां होगी रैली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here